छत्तीसगढ़

भाजपा मंडल गौरेला के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश जिला आह्वान अनुसार स्वतंत्रता दिवस के पूर्व, अमर शहीदों को याद करते हुए पूरे देश में तिरंगे झंडे के सम्मान में तिरंगा यात्रा आयोजित किया जाना है ।इसी क्रम में आज गौरेला मंडल के नेतृत्व में खेरमाई चौक से संजय चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई

देशभक्ति गानों व नारों के बीच तिरंगे की एक अलग ही शान दिखाई दी ।
संजय चौक में  समापन सभा को मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची व मुकेश दुबे (अध्यक्ष नगर पालिका गौरेला) ने संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों का योगदान अनमोल है, और प्रत्येक भारतवासी उनका ऋणी है । उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई देते हुए शहीदों को नमन किए । कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष राजकुमार रोहणी ने किया

इस तिरंगा यात्रा में 110 फिट तिरंगे के साथ नगर भ्रमण किया गया साथ में प्रमुख रूप से मरवाही के विधायक प्रणव मरपच्ची, जिलाध्यक्ष लालजी यादव, निवर्तमान जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर, जिला महामंत्री कुबेर सर्राटी, नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे ,कार्यक्रम प्रभारी लुशन राठौर सह प्रभारी बालकृष्ण अग्रवाल, रामप्रकाश ठाकुर, कुलदीप सिंह धीरज,कल्लू सिंह राजपूत, महेंद्र सोनी, राखी सिंह गहलोत, मनोरमा गुप्ता,रानू नामदेव, उमा कोशले, सरिता राठौर, लक्ष्मी तुर्केल, रानू राठौर,

अरुणा चक्रधारी,अमृतिया मरावी, छोटेलाल सोनी, संतोष तिवारी, संतोष अग्रवाल, महामंत्री विष्णु चौरसिया घनश्याम राठौर, पवन पैकरा, बेचन मिश्रा, अशोक यादव, दिलेश्वर राजपूत, मुरारी यादव,मोहन प्रजापति,दीपक शर्मा, शिव सेवरे, गौरव शर्मा, शिव शर्मा, सिद्धार्थ दुबे,मानस अग्रवाल, अमित सोनी, मनीष जयसवाल, शंकर सोनी, अतुशोष मिश्रा, अंकुर विश्वकर्मा, अभिनाश टुडू, सुरेश उएके, मनोज विश्वकर्मा, शैलेश मसीह,नर्मदा गुर्जर, अशोक राठौर,महेश राठौर, ओमप्रकाश राजपूत,जयपाल नायक,गोविंद वाकरे,भावेश केशरवानी, हेमलाल भैना, सुशील उरेती,अजय यादव, कामता यादव आदित्य गुप्ता,अन्य भाजपा कार्यकर्ता सम्मलित हुए ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button