शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति पर कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने सौंपे पेंशन भुगतान आदेश, शाल श्रीफल प्रदान कर किया सम्मानित

अंबिकापुर,03,जुलाई,2025/कलेक्टर श्री विलास भोसकर द्वारा गुरुवार को 30 जून की स्थिति में सेवानिवृत्त होने वाले विभिन्न विभागों के 18 शासकीय सेवकों को पेंशन भुगतान आदेश (पी.पी.ओ./जी.पी.ओ.) प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री भोसकर ने सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित करते हुए उनकी सेवा के लिए धन्यवाद दिया।
शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय अम्बिकापुर के श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अम्बिकापुर के श्री तेजपाल सिंह एवं श्री दयानंद सिंह, जिला सत्र एवं न्यायाधीश कार्यालय सरगुजा के श्री एकलाख अली एवं श्रीमती संगीता सिंह, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सरगुजा के श्री लाधु राम, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सीतापुर के श्रीमती निर्मला देवी एवं श्री कृष्ण कुमार गुप्ता, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लखनपुर के श्री हरिनाथ सिंह, श्री अजय कुमार गुप्ता एवं श्री सूर्यबली शामिल है।
इसी प्रकार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बतौली की श्रीमती उर्मिला दास, श्री माली एक्का, श्री मनमोहन राम एवं श्री चन्द्रभान सिंह, प्राचार्य शा.उ.मा.वि. उदयपुर के श्री अशोक कुमार सोनी, प्राचार्य शा.उ.मा.वि. निम्हा के श्री ओम प्रकाश माली, उप संचालक पशु चिकि.से. अम्बिकापुर के श्री कन्हैलाल सिदार शामिल है। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अंकिता सिंह, सहायक कोषालय अधिकारी श्री मनोज कुमार शर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।





