बीपीयूटी में ‘सार्वभौमिक मानवीय मूल्य-II’ पर आठ दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम प्रारंभ

राउरकेला, 3 जुलाई 2025
बीजू पटनायक प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (बीपीयूटी), राउरकेला में आज इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार विभाग के सेमिनार हॉल में “सार्वभौमिक मानवीय मूल्य-II (UHV-II)” विषय पर आठ दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यह आमने-सामने प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 जुलाई 2025 तक चलेगा।
पूर्वी भारत के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं शैक्षणिक संस्थानों के 80 से अधिक संकाय सदस्य इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। इसका उद्देश्य शिक्षकों में मानवीय मूल्यों की गहन समझ विकसित करना और शिक्षा तथा समाज में उनकी भूमिका को सुदृढ़ करना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीपीयूटी की कुलपति डॉ. अमिय कुमार रथ ने धर्म की अवधारणा और शिक्षक की भूमिका पर विस्तार से विचार प्रस्तुत किए। वहीं, पूर्व अध्यक्ष म्यूनिसिपल कॉलेज राउरकेला, डॉ. सनातन प्रधान ने राष्ट्र निर्माण में मानवीय मूल्यों के महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. उपासना मिश्रा ने अपने उद्बोधन में एक समग्र समाज की स्थापना में सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों की आवश्यकता को रेखांकित किया। बीपीयूटी के निदेशक (पाठ्यक्रम और विकास) डॉ. सुजीत कुमार खुंटिया ने उद्घाटन भाषण प्रस्तुत किया, जबकि कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ डॉ. डी.सी. राव ने किया।





