जशपुर पुलिस की फिल्मी स्टाइल कार्रवाई, बकरी चोर गिरोह धराया

जशपुर। बकरी चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जशपुर पुलिस ने सरगुजा पुलिस की मदद से बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरजिला बकरी चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बगीचा पुलिस ने अंबिकापुर के दरीमा चौक से फिल्मी अंदाज में पीछा कर चार आरोपियों को धरदबोचा, जिनमें तीन चोर और एक खरीदार शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से दो चोरी की बकरियां बरामद की गई हैं।
👉 मुख्य बिंदु:
घटना स्थल: ग्राम कुहापानी, थाना बगीचा
गिरफ्तार आरोपी:
1. अजीत पैंकरा (22), बालमपुर, थाना सीतापुर
2. आशीष केरकेट्टा (20), तिलाईधार, थाना सीतापुर
3. अंकित तिग्गा (20), तिलाईधार, थाना सीतापुर
4. नूअल्ला खान (42) – चोरी की बकरी का खरीदार, रायकेरा, थाना सीतापुर
बरामदगी: 2 नग बकरी
कार्रवाई: आरोपियों को बीएनएस की धारा 303(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
👉 कैसे हुआ खुलासा:
30 जून को कुहापानी निवासी सुरेश तिग्गा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात कार (CG10V9456) में सवार पांच लोगों ने दो बकरियां व एक खस्सी उठाकर फरार हो गए। पीड़ित ने कार का पीछा किया और नंबर नोट कर लिया।
पुलिस ने तत्काल टेक्निकल सर्विलांस व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। कार की लोकेशन अंबिकापुर की ओर ट्रेस हुई, जिस पर बगीचा पुलिस ने मणिपुर पुलिस की मदद से दरीमा चौक पर घेराबंदी कर कार और आरोपियों को पकड़ लिया।
पूछताछ में मुख्य आरोपी अजीत पैंकरा ने अपराध कबूलते हुए अन्य साथियों और खरीदार का नाम उजागर किया। चारों को गिरफ्तार कर चोरी की दो बकरियां बरामद की गईं। अन्य दो आरोपी चिन्हित हो चुके हैं और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
👉 सराहनीय कार्य:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बगीचा संत लाल आयाम, थाना प्रभारी मणिपुर अश्विनी सिंह व उनकी टीम, सहायक उपनिरीक्षक बैजन्ती किंडो, नरेंद्र मिंज, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह, आरक्षक मुकेश पांडे, बल्ली रवि व सुनील मिंज की प्रमुख भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने त्वरित कार्रवाई पर बगीचा पुलिस को नगद इनाम से पुरस्कृत किया है। उन्होंने कहा कि शेष फरार आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।




