जशपुर में “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत गौ-तस्करों के मंसूबे नाकाम, 5 गौवंशों को सकुशल बचाया गया

जशपुर । जशपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत एक बार फिर गौ-तस्करों पर सख्त कार्रवाई करते हुए थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र के ग्राम पैकु, सराईटोली से 5 गौवंशों को मुक्त कराया गया। पुलिस ने घटनास्थल से तस्करों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गए। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई
दिनांक 24 जून 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग गौवंशों को पैकु-सरडीह मार्ग होते हुए झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी।
पुलिस को मौके पर 5 गौवंशों को बुरी तरह पीटते हुए ले जाया जा रहा था। जैसे ही पुलिस टीम पहुंची, तस्कर अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। सभी पशुओं को सुरक्षित बरामद कर पशु चिकित्सक से उनका प्राथमिक उपचार भी कराया गया।
तस्करों पर केस दर्ज, जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क)(घ) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है और उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफल अभियान में थाना प्रभारी श्री आशीष कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक विपिन किशोर केरकेट्टा, आरक्षक विनोद तिर्की और नगर सैनिक लालसाय की विशेष भूमिका रही।
एसएसपी ने दी सख्त चेतावनी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने जानकारी देते हुए कहा:
> “ऑपरेशन शंखनाद के तहत पुलिस ने फिर एक बार गौ-तस्करी के प्रयास को विफल किया है। तस्करों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौ-तस्करी में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। यह अभियान सतत जारी रहेगा।”




