झोलाछाप पटेल डॉक्टर ने पत्रकार को बंधक बनाकर की मारपीट, तीन नामजद सहित 9 लोगों पर अपराध दर्ज

पूर्व में तहसीलदार द्वारा सील किया गया था क्लिनिक, ताला तोड़कर दोबारा कर रहा था संचालन — खबर बनाने पहुंचे पत्रकार को बनाया बंधक
बिर्रा। थाना क्षेत्र के ग्राम बिर्रा में गुरुवार शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां फर्जी झोलाछाप डॉक्टर रघु पटेल ने एक क्षेत्रीय पत्रकार को बंधक बनाकर मारपीट की। यह वही क्लिनिक है जिसे दो माह पूर्व तहसीलदार और बीएमओ द्वारा सील किया गया था। आरोपी ने प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना करते हुए क्लिनिक का ताला तोड़कर पुनः संचालन शुरू कर दिया था।
जानकारी के अनुसार, क्षेत्रीय पत्रकार महेंद्र कर्ष खबर की सच्चाई जानने के लिए बिर्रा स्थित श्रीराम क्लिनिक पहुँचे थे। वहां उन्होंने आरोपी डॉक्टर से यह पूछताछ की कि किसके आदेश पर क्लिनिक को दोबारा खोला गया है। इसी दौरान आरोपी रघु पटेल ने अपने साथियों को बुलाकर पत्रकार को जबरन क्लिनिक के अंदर बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की।
सूचना उच्च अधिकारियों तक पहुंची, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी और पुलिस स्टाफ मौके पर पहुँचा और पत्रकार को मुक्त कराया गया। पत्रकार के आवेदन पर पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर रघु पटेल, गणेश मेडिकल संचालक अखिलेश, कुंजी देवांगन सहित नौ आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।
सरपंच प्रतिनिधि भी मारपीट में शामिल
पीड़ित पत्रकार ने आरोप लगाया है कि बिर्रा सरपंच प्रतिनिधि एकादशिया साहू ने भी झोलाछाप डॉक्टर के साथ मिलकर उस पर हमला किया। यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है, जो अब जांच का हिस्सा बन गई है।
एसडीएम और बीएमओ ने दिए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
इस मामले पर एसडीएम पवन कोसमा ने कहा कि “फर्जी झोलाछाप डॉक्टर रघु पटेल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बीएमओ को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।”
वहीं बीएमओ ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया जा रहा है।
पत्रकार संगठन लामबंद, जताया आक्रोश
इस घटना से जिलेभर के पत्रकारों में भारी आक्रोश है। पत्रकार संगठन ने इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताते हुए सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।




