सेवनिवृत कर्मी सायबर फ्रॉड से बचें- सिनियर डीपीओ मंडल के 34 सेवानिवृत कर्मियों को दी गई विदाई

चक्रधरपुर । चक्रधपुर रेल मंडल के 34 रेलकर्मियों को आज रेलवे क्षेत्र स्थित महात्मागांधी सभागार में आयोजित विदाई समारोह में विदाई दी गई। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल ेमंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी डा. ऋषभ सिन्हा ने कहा कि सेवानिवृत कर्मी रेलवे की सेवा से मुक्त हो रहे और आज से उनकी दूसरी पारी की शुरुआत हुई है। आप रेलवे को दिए गए समर्पित सेवा के अनुभव का लाभ उठाएं और समाज सेवा एवं अन्य कार्यो से जुड़ कर कुशलता पूर्वक अपने परिवार के साथ समय बिताएं।

उन्होंने सेवानिवृत कर्मियों से आग्रह किया है वे सायबर फ्राड से बचे। उन्होंने कहा कि आपको आज रेलवे की ओर से सेवानिवृत लाभ की एक मोटी राशि दी जा रही है। अपने जीवन भर की इस गाढ़ी कमाई का सदुपयोग करें। किसी को ओटीपी किसी भी हाल में शेयर न करें। उन्होंने पिछले माह चक्रधरपुर रेल मंडल के मेकेनिकल विभाग के चीफ ओएस के सायबर ठगी का शिकार होने की घटना का जिक्र किया और कहा कि आप अपनी मोटी और गाढ़ी कामाई को सायबर ठगों से बचाने का प्रयास करें।

उन्होंने सभी सेवानिवृत कर्मियों एवं उनके परिजनों की कुशल और स्वस्थ्य जीवन की कामना की। इस अवसर पर डीपीओ ए एन मिश्र, एडीएफएम पारुल सिंह ने भी सेवनिवृत कर्मियों को डिजिटल स्कैम से बचने की सलाह दी। किसी प्रकार की दिक्कत हो तो सीधी तौर पर लेखा विभाग से संपर्क कर सलाह लेने का आह्वान किया और कहा कि रेलवे अधिकारी आपकी सेवा के लिए हमेशा तैयार हैं।

दोनों ने सेवानिवृत कर्मियों की दूसरी इंनिग्स स्वस्थ्य और कुशलतापूर्वक व्यतीत हो इसकी कामना की है। इस समारोह में सेलेमेंट, लेखा, कार्मिक कल्याण विभाग इत्यादि के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर लेखा विभाग की ओर से कहा कि है कि वाणिज्य विभाग के कर्मियों का कुछ बकाया विभाग का क्लीरियंस आने के बाद वहन कर दिया जाएगा।





