
TAKKAR NEWS/KHABAR SAAR/BIG BREAKING
आबकारी आयुक्त के निर्देश पर चली रेड, मौके से जब्त हुए साक्ष्य
Raigarh: शहर के प्रतिष्ठित SKY LOUNGE बार में देर रात आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। छापेमारी की यह कार्रवाई तब हुई जब सूचना मिली थी कि यहां बिना लाइसेंस के मादक पेय परोसे जा रहे हैं। विभाग की टीम ने दबिश देते हुए एक वेटर को ग्राहकों की टेबल पर शराब परोसते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
रेड की अगुवाई कर रहे थे आबकारी इंस्पेक्टर
कार्यवाही का नेतृत्व कर रहे आबकारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ SKY LOUNGE पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। रेड के दौरान बार में अवैध शराब परोसे जाने के पुख्ता सबूत मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।
मौके पर पहुंचे आबकारी आयुक्त, जांच के दिए निर्देश
रेड की सूचना मिलते ही आबकारी आयुक्त भी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बार की गतिविधियों का जायजा लिया और संबंधित दस्तावेजों की जांच के निर्देश दिए। अधिकारियों के अनुसार, लाइसेंस संबंधित गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं।
अभी जारी है जांच, हो सकती हैं और गिरफ्तारियां
आबकारी विभाग के अनुसार यह कार्रवाई शुरुआती चरण में है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। बार संचालकों से पूछताछ जारी है और कुछ अन्य कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।