साइबर ठगी के पैसों के लेनदेन के लोगो को अवैध आर्थिक लाभ का झांसा देकर लोगों से म्यूल बैंक अकाउंट खुलवा कर खाता में ठगी के पैसे लेने के लिए उपयोग करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है
नाम गिरफ्तार आरोपी – विशाल उर्फ चंद्रमणि सिंह पिता जगमोहन सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी सिलफिली थाना जयनगर जिला सूरजपुर।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा म्यूल अकाउंट के खाता धारकों पर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है जिनके आदेशानुसार म्यूल अकाउंट धारकों की जांच के दौरान थाना रामानुजगंज क्षेत्र के म्यूल अकाउंट खाता धारक आरोपी जसनाथ मिंज के खाता की जांच के दौरान पता चला कि आरोपी चंद्रमणि उर्फ विशाल सिंह निवासी सिलफिली जिला सूरजपुर के द्वारा अपने नाम से खाता खुलवाकर विशाल को देने पर खाता के बदले में 5000 रुपए प्रतिमाह देने का झांसा दिया गया था ,
जिसके लालच में आकर आरोपी जसनाथ मिंज द्वारा अवैध धन अर्जन करने के उद्देश्य से केनरा बैंक में खाता खुलवाकर विशाल उर्फ चंद्रमणि और उसके साथियों को दे दिया गया था , उक्त खाता को आरोपीगण ठगी की रकम लेने के लिए उपयोग करते थे, जांच के दौरान आरोपी जसनाथ मिंज के खाते में कुल 390639 रुपए का अवैध ट्रांजेक्शन होना पाया गया। आरोपी जसनाथ मिंज के द्वारा छल से रुपए प्राप्त कर अवैध लाभ अर्जित करने का अपराध साक्ष्य पाए जाने पर दिनांक 19.07.25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।
प्रकरण के अन्य आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था उसी दौरान मुखबिर से विशाल उर्फ चंद्रमणि सिंह पिता जगमोहन सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सिलफिली थाना जय नगर जिला सूरजपुर के अपने घर में होने की जानकारी प्राप्त होने पर आरोपी के घर में दबिश देकर आज दिनांक 25.08.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजगंज निरीक्षक अजय साहू, सहायक उपनिरीक्षक कृपादान लकड़ा, प्रधान आरक्षक नारायण तिवारी, प्रधान आरक्षक संजीव सिंह की विशेष भूमिका रही ।





