रायगढ़

कबाड़ से बना मशीन गन मॉडल और ई-रिक्शा बने आकर्षण का केंद्र

Advertisement

रायगढ़। मिनी स्टेडियम में चल रहे राज्य उत्सव में शहर के लोगों को इस बार कुछ अनोखा देखने को मिला। निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देश पर निगम की टीम द्वारा कबाड़  सामग्री से जुगाड़ कर तैयार की गई।

एके-203 मशीन गन, तोप का मॉडल और ई-रिक्शा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना है। इन अनोखे मॉडलों ने दर्शकों का ध्यान खूब खींचा और कार्यक्रम में मौजूद हर उम्र के लोग इनके साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आए।

एके-203 और तोप के मॉडल को इतनी कुशलता से तैयार किया गया है, कि देखने पर यह बिल्कुल असली जैसे लग रहे हैं। अंग्रेजों के जमाने के हथियारों की झलक पाकर लोग खासे रोमांचित हुए। वहीं, कबाड़ से तैयार ई-रिक्शा ने भी तकनीकी जुगाड़ और रचनात्मकता का शानदार उदाहरण पेश किया गया है।

राज्य उत्सव देखने पहुंचे दर्शकों ने इन मॉडलों की तारीफ करते हुए कहा कि यह न सिर्फ कला व कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और रीसाइक्लिंग का भी संदेश देता है। उत्साहित लोगों ने जमकर सेल्फी ली और इन अनोखे प्रदर्शनी की सभी ने खूब तारीफ की।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button