Meule एकाउंट के संबंध में बलरामपुर पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही, 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे

चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर
जिला बलरामपुर रामानुजगंज
चौकी वाड्राफनगर में अपराध क्रमांक 120/25 धारा 420,406,411, 413, 414, 120बी IPC
गिरफ्तार आरोपी
1. सूरज देव कुमार पिता झगड़ू राम उम्र 26 वर्ष निवासी पडुली थाना चलगली जिला बलरामपुर।
2. राजेंद्र कुमार पिता मटुकधारी उम्र 27 वर्ष निवासी धर्मपुर थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर,
3. राजेश सिंह पिता हरिप्रसाद उम्र 26 वर्ष निवासी सिंघाड़ा थाना प्रतापपुर,
4. विकास सिंह पिता रामपति सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी धरमपुर।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में पूरे जिले में maule अकाउंट पर चल रही कार्यवाही के तारतम्य में चौकी वाड्रफनगर क्षेत्र अंतर्गत एचडीएफसी बैंक के एक खाते का साइबर टीम बलरामपुर एवं चौकी वाड्राफनगर टीम के द्वारा लगातार सघन जांच चल रही थी जांच उपरांत यह पाया गया कि सूरज देव कुमार निवासी पाडोली थाना चलगली जो उक्त खाता का धारक था
अपने साथी विकास सिंह राजेंद्र कुमार और राजेश सिंह से मिलकर षड्यंत्र रचकर उक्त खाते को फर्जी खाते में उपयोग करने हेतु गया बिहार निवासी रॉकी नाम के लड़के को महज कुछ पैसे के लिए बेच दिया उक्त खाते में फर्जी करने वालों के द्वारा 66154 रु का फर्जी तरीके से पैसा मंगवा कर उपयोग किया गया संपूर्ण जांच पर खाता धारक सूरज देव कुमार पिता झगड़ू राम उम्र 26 वर्ष निवासी पडुली थाना चलगली जिला बलरामपुर के विरुद्ध चौकी वाड्राफनगर में अपराध क्रमांक 120/25 धारा 420,406,411,413,414, 120बी IPC कायम कर विवेचना में लिया गया
विवेचना के दौरान साइबर टीम बलरामपुर की मदद लेकर एवं चौकी वाड्रफनगर टीम के द्वारा खाताधारक सूरज देव कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो बताया कि उसके द्वारा एचडीएफसी बैंक शाखा वाड्राफनगर में एक चालू खाता खुलवाया गया जिसे अपने अन्य साथियों राजेंद्र कुमार राजेश सिंह एवं विकास सिंह की मदद से बस में गया
बिहार भेजा गया जी खाते का उपयोग भारत में अन्य जगह से हो रहे फ्रॉड की रकम आती थी उक्त खाता महज 12000 रुपए के लिए इन लोगों के द्वारा बेच दिया गया आरोपी के मेमोरेंडम कथन के आधार पर अन्य आरोपी राजेंद्र कुमार पिता मटुकधारी उम्र 27 वर्ष निवासी धर्मपुर थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर, राजेश सिंह पिता हरिप्रसाद उम्र 26 वर्ष निवासी सिंघाड़ा थाना प्रतापपुर, विकास सिंह पिता रामपति सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी धरमपुर को हिरासत में लेकर आज दिनांक 20 6,25 को गिरफ्तार किया गया चारों आरोपियों का न्यायिक रिमांड माननीय न्यायालय वाड्राफनगर से प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक हिम्मत सिंह वाड्रफनगर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धीरेंद्र तिवारी सहायक उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह प्रधान रक्षा के परमेश्वर साहू साइबर आरक्षक आकाश तिवारी आरक्षक देव कुमार आरक्षक विनोद माझी आरक्षक रामगोपाल विकास इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है




