छत्तीसगढ़

राजस्व पखवाड़ा शिविर में हुआ किसानों की समस्याओं का त्वरित निराकरण

नवघटा में आयोजित शिविर में कई ग्रामों के ग्रामीणों को मिले लाभ

कवर्धा । कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशन में कबीरधाम जिले में राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्व शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार, 16 अप्रैल को तहसील सहसपुर लोहारा अंतर्गत ग्राम नवघटा में राजस्व पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया,

जिसमें नवघटा, पटपर, दनियाखुर्द, रामहेपुर, आमगांव, जरहाटोला, दलसाटोला और दरिगवा ग्रामों के ग्रामीणो एवं किसानों ने भाग लिया। शिविर में किसानों और नागरिकों से प्राप्त आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार किसान पत्रक उपलब्ध कराए गए, वहीं विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक उपयोग हेतु आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र भी तत्काल बनाए गए और वितरित किए गए।

राजस्व समस्याओं के त्वरित समाधान का उद्देश्य

कलेक्टर ने बताया कि राजस्व पखवाड़ा के तहत आयोजित शिविरों में जिले में राजस्व संबंधी समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर यह कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किया रहा है।पहला चरणः 7 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025, दूसरा चरणः 13 मई से 27 मई 2025, तीसरा चरणः 16 जून से 30 जून 2025 तक चलेगा।

कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व पखवाड़ा शिविरों के सुचारु आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिविर में हितग्राहियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए और इसका बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

शिविरों में मिल रही हैं ये सुविधाएं

राजस्व पखवाड़ा शिविरों में विवादित एवं अविवादित नामांतरण, बंटवारा, अतिक्रमण, सीमांकन, नक्शा बंटांकन, अशुद्धलेख सुधार, बी-1 पठन, किसान किताब वितरण व इंद्राज, भू-अर्जन से संबंधित आवेदन, फसल एवं जनहानि प्रकरण (आरबीसी 6-4), व्यपवर्तन, धारा 115 के आवेदन, आधार सीडिंग, मोबाइल लिंकिंग, जेंडर प्रविष्टि, तथा कोटवारी भूमि विक्रय जैसे विषयों पर आवेदन लिए जा रहे हैं। साथ ही आय, जाति और निवास प्रमाण पत्रों का मौके पर निर्माण कर वितरण भी किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button