छत्तीसगढ़

36 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत तीन दिवसीय नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

तीन दिवसीय नेत्र एवं स्वास्थ्य षिविर के पहले दिन कुल 86 वाहन चालको को नेत्र एवं स्वास्थ्य परिक्षण कर उन्हे

आवष्यक दवाईयों का वितरण किया गया ।

जिला बलरापमुर-रामानुगंज अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से) के मार्गदर्षन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विष्व दीपक त्रिपाठी के निर्देषन में ‘‘36 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ का आयोजन दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक किया जा रहा है।

जिसके तारतम्य में दिनांक 08.01.2025 से 10.01.2025 के मध्य तीन दिवसीय निःषुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य षिविर का आयोजन जिला मुख्यालय बलरामपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में बडकी महरी के पास किया जा रहा है जिसमें वाहन चालकों के बी.पी, शुगर, नेत्र एवं स्वास्थ्य परिक्षण किया जा रहा है।

साथ ही मौके पर दवाईयों का वितरण किया जा रहा है। नेत्र संबंधित बिमारी होने पर जिला अस्पताल मे बेहतर उपचार हेतु रेफर किया जा रहा है। साथ ही सड़क सुरक्षा जागरूकता अंतर्गत पॉम्पलेट बांटकर एवं व्यवसायिक वाहनों में रेडियम स्टीकर लगाकर आम नागरिकों को समझाईष दिया जा रहा है जिसका साकारात्मक प्रभाव वाहन चालकों में देखने को मिल रहा है। यह अभियान आगामी 02 दिवस में बलरामपुर, कुसमी, वडरफ़नगर और रामानुजगंज में भी जारी रहेगा। आम नागरिकों से पुलिस ने अपील है की शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने ।

उक्त कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी श्री यषवंत यदु, यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन, सउनि अनिल दुबे, आर सिकन्दर कुजूर, एवं परिवहन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button