डभरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही – मवेशी तस्करी में दो आरोपी गिरफ्तार, 07 नग गायें एवं पिकअप वाहन जब्त

डभरा, जिला शक्ति, 16 सितम्बर 2025। थाना डभरा पुलिस ने मवेशी तस्करी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 07 नग गायों से भरा पिकअप वाहन जब्त किया है।
दिनांक 15.09.2025 को थाना डभरा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम डूमरपाली में कुछ व्यक्ति पिकअप वाहन में ठूस-ठूसकर मवेशियों को भरकर बूचड़खाने ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक जिला शक्ति सुश्री अंकिता शर्मा को अवगत कराया गया। उनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चंद्रपुर-डभरा श्रीमती अंजलि गुप्ता के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी श्री कमल किशोर महतो के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई, जहाँ से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके नाम इस प्रकार हैं –
1. मनोज कुमार डनसेना पिता ब्राम्हआनंद डनसेना, निवासी ग्राम निमोही
2. पुरन सिदार पिता दिनानाथ सिदार, निवासी ग्राम डूमरपाली
मौके से पिकअप वाहन एवं 07 नग गायों को सुरक्षित बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेजा गया है। इस दौरान एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक सी.पी. कांवड़, प्रधान आरक्षक रमेश चंद्रा, आरक्षक राजेश धीरहे, राकेश हरवंश, सूरज, एकेश्वर चंद्रा एवं रंजीत जांगड़े की सराहनीय भूमिका रही।
डभरा पुलिस द्वारा भविष्य में भी मवेशी तस्करी एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर इसी प्रकार कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।




