विकसित भारत के लिये समर्पित मोदी सरकार -डा.कृष्णमूर्ति बांधी

11 वर्षों में मोदी सरकार ने सेवा को संकल्प बनाया, सुशासन को संस्कृति व सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता माना
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकसित भारत का अमृतकाल,सेवा,सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा जिला भाजपा कार्यालय गौरेला में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री डा.कृष्णमूर्ति बांधी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार ने सफलतम 11 वर्ष पूर्ण किये हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकसित भारत के अमृत काल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के विकास की नई यात्रा तय की है। मोदी सरकार की हर योजना के केन्द्र में जनकल्याण और आम नागरिक के जीवन को आसान करने के साथ- साथ देश को वैश्विक स्तर पर नए आयाम देने की भावना रही है। नरेंद्र मोदी राजपथ पर नहीं बल्कि कर्तव्य पथ पर चलने वाले प्रधानमंत्री है।
बीते 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने भारत की सीमायें सुरक्षित की, अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से लगने वाले राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया गया। जिससे भारतीय सीमाओं की सुरक्षा और भी मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने टेक्नोलॉजी को जन-जन तक पहुंचाया। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और एयरबेस को ध्वस्त कर यह दिखा दिया कि अब मोदी का यह नया भारत शांति की बातें नहीं बल्कि घर में घुसकर आतंक का सफाया करता है। प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट और सख्त संदेश भी दिया कि आतंक, पानी और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते, खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता।
मोदी सरकार ने नई औद्योगिक नीति लागू की है। जिसकी वजह से भारत में विदेशी कंपनियों ने बड़े-बड़े संयंत्र की स्थापना की है। व्यापार को आसान बनाने वाली नीतियों के परिणामस्वरूप 2023-24 में 1.80 लाख से अधिक नई कंपनियां भारत में रजिस्टर हुईं, इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत MSME को ऋण उपलब्ध कर ₹2.39 लाख करोड़ का NPA होने से बचाया और इसके अलावा भारत ने 2024-25 में ₹825 अरब डॉलर से अधिक का वस्तु और सेवा निर्यात कर आर्थिक मोर्चे पर भी विश्व में नए आयाम स्थापित किए।
राजनीति से इतर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने सांस्कृतिक और धार्मिक क्षेत्र प्रगति की नयी कहानी लिखी है।चाहे श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण, अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किया जाना, विश्वनाथ और महाकाल कॉरिडोर आदि दर्जनों उपलब्धियों का वर्णन इतिहास करेगा।
पत्रकार वार्ता में जिला भाजपा अध्यक्ष लालजी यादव,पूर्व अध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर,जिला मीडिया प्रभारी बालकृष्ण अग्रवाल,जिला महामंत्री राकेश चतुर्वेदी,नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे,जिला मीडिया सह प्रभारी तापस शर्मा,जिला उपाध्यक्ष कुबेर सिंह सर्राटी,अशोक पेंद्रो उपस्थित थे।





