छत्तीसगढ़
धान उपार्जन केंद्र में टोकन न मिलने से किसान हो रहे परेशान, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

GPM– जिले के धान उपार्जन केंद्र देवरीकला के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम के किसान टोकन नहीं काटने से हताश और निराश हैं। ग्रामीणों का कहना है सप्ताह भर से दर्जनों किसान टोकन कटाने आ रहे है लेकिन महज दो तीन लोगों का टोकन कट रहा है बाकी लोग का नहीं ।

वहीं टोकन कटाने के आस में किसान दिन भर बैठे रह जाते हैं जिससे उनका दूसरा काम भी नहीं हो पाता ।

जिससे परेशान किसानों ने कलेक्टर को लिखित आवेदन दिया है जिससे धान उपार्जन केंद्र में अधिक से अधिक किसानों का टोकन कट सके ।






