हत्या का आरोपी चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर आरोपी भाई द्वारा अपने छोटे भाई कों चाकू से गंभीर चोट कारित कर की गई थी हत्या।
आरोपी के कब्जे से घटना के प्रयुक्त आलाजरब किया गया बरामद।
गंभीर अपराधों मे शामिल आरोपियों पर पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख़्ती से कार्यवाही।
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया संतोषी लकड़ा साकिन तेलगंवा जरही थाना भटगांव जिला सूरजपुर हाल मुकाम अनन्या होटल के बगल मे थाना कोतवाली अंबिकापुर की दिनांक 06/06/25 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया का जानपहचान मजदूरी कार्य करने के दौरान तेलगंवा जरही निवासी शिवा घसिया के साथ हुआ था,
जानपहचान बाद दोनों आपसी प्रेम व्यवहार से पिछले 05 वर्षो से पति पत्नी के रूप मे रह रहे थे, दोनों अम्बिकापुर में रहकर मजदूरी का काम करते थे, कि गत दिनांक कों प्रार्थिया और उसका पति शिवा शाम कों मजदूरी करके वापस अपने डेरा पर (अनन्या होटल के पास) आये तो प्रार्थिया का जेठ शिव मौक़े पर आकर अपने भाई शिवा से शराब पीने के लिए रुपये पैसे की मांग कर झगडा करने लगा तब प्रार्थिया अपने पति और बेटी के साथ डेरा से भागकर कलाकेंद्र मैदान की ओर आ गई,
थोड़े देर बाद प्रार्थिया का जेठ शिव भी लकड़ी का डण्डा पकड कर मौक़े पर आया और फिर शराब पिलाने की बात कहकर लड़ाई झगड़ा करने लगा फिर आरोपी शिव डंडा कों फेककर अपने पास मे रखे चाक़ू कों निकालकर प्रार्थिया के पति कों गंभीर चोट कारित कर दिया, जिससे प्रार्थिया का पति शिवा मौक़े पर गिरकर फौत कर गया है, बाद मे आरोपी शिव मौक़े से भाग गया है, मामले मे प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 376/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। मामले कों संज्ञान मे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा थाना कोतवाली पुलिस टीम कों मामले के आरोपी कों शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आस पास के इलाको मे आरोपी की सरगर्मी से पता तलाश किया जा रहा था,
जो चंद घंटे के भीतर ही मामले के आरोपी शिव घसिया कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम शिव घसिया आत्मज रामसुन्दर उम्र 30 वर्ष साकिन तेलगंवा जरही थाना भटगांव जिला सूरजपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया कि आरोपी अपने भाई से शराब पीने के लिए पैसे की मांग किया था,
जो भाई द्वारा पैसा नहीं देने पर आरोपी आवेश मे आकर चाकू से गंभीर चोट कारित कर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त आलाजरब जप्त किया गया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक वंश नारायण शर्मा, सहायक उप निरीक्षक विजय गुप्ता, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक अमित विश्वकर्मा, रमन मण्डल, विवेक राय, चंचलेश सोनवानी, सुशांत यादव सक्रिय रहे।