रायगढ़

फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए खुशखबरी, रायगढ़ में भव्य प्रिंटिंग एक्सपो

Advertisement


छत्तीसगढ़ व ओडिशा का सबसे बड़ा फोटो एक्सपो आयोजन 20 व 21 दिसंबर को

नागपुर, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, रायपुर सहित अन्य बड़े शहरों से आएंगे फोटोग्राफर्स व नामचीन कंपनियां

रायगढ़ दृष्टि व केके फिल्म्स के संयुक्त आयोजन में होने वाले फोटो एक्सपो की तैयारियां जोरों पर

रायगढ़। महानगरों की तर्ज पर रायगढ़ में भी विडियो फोटो प्रिटिंग फेयर  एक्सपो मेला आयोजित करने की तैयारी चल रही है। 20व 21 दिसम्बर को  ‘रायगढ़ दृष्टि फोटो वीडियो व प्रिटिंग एक्सपोÓ नाम से लगने वाले इस भव्य व विशाल मेला में नागपुर,रायपुर कोलकाता,कटक, भुनेश्वर,मुंबई, दिल्ली सहित अन्य बड़े शहरों से नामचीन फोटोग्राफर व कंपनियां शामिल होंगी। इस फोटो फेयर वीडियो प्रिटिंग एक्सपो में आधुनिक तकनीक की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी वर्कशॉप सीखने को मिलेगी, जो नवोदित फोटोग्राफरों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। छत्तीसगढ़, ओडिशा राज्य का यह भव्य व विशाल फोटो एक्सपो रायगढ़ में पहली बार आयोजित किया जा रहा है।

रायगढ़ दृष्टि के डायरेक्टर कमल शर्मा ने बताया कि अभी तक इस तरह के आयोजन दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, नागपुर, इन्दौर रायपुर,भुनेश्वर,जैसे बड़े शहरों में होता आया है। मैं खुद इन शहरों में होने वाले विडिओ फोटो प्रिटिंग फेयर में शामिल होते आ रहा हूं। मेरी दिली ख्वाहिश थी कि अपने रायगढ़ शहर में भी इस तरह का आयोजन हो, जिससे फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी प्रिटिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले युवाओं को नई तकनीकी सीखने का मौका मिल सके। इस दिशा में लगातार प्रयास करते रहने के बाद अब मेरा यह सपना पूरा होते नजर आ रहा है। देश के नामचीन फोटोग्राफरों व कंपनियों से चर्चा के बाद सभी ने रायगढ़ में होने वाले इस आयोजन में शामिल होने की सहमति दे दी है।

इस विडिओ फोटोफेयर में रायपुर,  बिलासपुर, नागपुर, कोलकाता, रांची, मुंबई, राउरकेला, कटक,भुनेश्वर, इन्दौर दिल्ली सहित अन्य बड़े शहरों से देश के नामचीन फोटोग्राफर हिस्सा लेंगे। इस विडियो फोटो प्रिटिंग फेयर में फोटो एल्बम, फ्रेमिंग, कैमरे, वीडियो मिक्सिंग, ड्रोन,प्रिटिंग अन्य उपकरण सहित अन्य सभी सभी प्रकार के फोटोग्राफी के फोडक्ट्स के स्टॉल लगेंगे, जहां लोग इस क्षेत्र में हो रहे नई-नई तकनीक व अनुसंधान को जान सकेंगे।

फैशन शो, मिस रायगढ मिस्टर एंड मिसेज, गौरव रत्न सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। कैमरा बैग, फोटो फ्रेमिंग, बंधन एल्बम के भी स्टॉल लगेंगे। निकोन, सोनी, कैनन कंपनी के स्टॉल लगेंगे, इसकी  उच्च क्वालिटी के कैमरे भी प्रदर्शनी व बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इस भव्य व विशाल आयोजन को लेकर हमारी संस्था के सदस्यों के साथ शहर के व्यवसायी व गणमान्य नागरिक फोटोग्राफर कलाकार उत्साहित हैं।  सभी लोग युवा वर्ग इस आयोजन को भव्य रूप से संपन्न कराने की तैयारी में जुटे हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button