साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही ने बचाई युवक की जान

सायबर सेल जोन इंदौर से सूचना प्राप्त होने पर साइबर सेल सरगुजा द्वारा मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही।
दोस्त को उधार दिये 2 लाख रू. ना लौटाने से था डिप्रेशन में, पुलिस टीम ने मौक़े पर पहुंचकर रोकी बड़ी घटना।
नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुये स्वंय जाकर बचाई युवक की जान।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन मे सरगुजा पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इमरजेंसी अलर्ट की सूचना प्राप्त होते पर त्वरित कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए है, इसी तारतम्य मे दिनांक 03/06/25 को राज्य सायबर सेल जोन इंदौर कों मेटा से 16:10 बजे Suicide Alerts की जानकारी प्राप्त हुयी, जिसका एनालिसिस करने पर पाया गया कि एक इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ” आज 7 बजे इंस्टाग्राम पर लाइव आ कर फासी लगाने एवं उसके जिम्मेदारो के बारे मे लिखकर” अपलोड किया गया था। इस संबंध में टेक्निकल सेल टीम इंदौर के सहायक उप निरीक्षक राम बाजपेई एवं आरक्षक राकेश बामनिया द्वारा तत्काल सरगुजा जिले की सायबर सेल के प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान से जानकारी साझा की गयी।
मामले कों संज्ञान मे लेकर नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर श्री रोहित शाह (भा.पु.से.) द्वारा तत्काल उक्त इंस्टाग्राम पोस्ट करने वाले युवक एवं उसके परिजनों की जानकारी प्राप्त की गई, उक्त युवक के निवास की जानकारी प्राप्त करने के लिए पुलिस टीम द्वारा स्थानीय पार्षद से अग्रिम जानकारी ली गई जो स्थानीय पार्षद कलीम के सहयोग से उक्त युवक के घर पहुंचकर उसके माता पिता की उपस्थिति मे तत्काल युवक के घर तक पहुंचकर फासी लगाने जा रहे युवक की जान बचाई गई,
पुलिस टीम ने युवक से आत्महत्या करने जैसा कदम उठाने का कारण पुछा गया तो युवक ने बताया कि युवक ने अपने एक दोस्त को 2 लाख रू. उधार दिये थे, किंतु उस दोस्त के द्वारा समय पर रूपये नही लौटाये गये और बार-बार मांगने पर भी वह रूपये लौटाने में आना कानी कर रहा है,
आज रूपये मांगने पर साफ मना कर दिया, इसलिए वह परेशान होकर आत्महत्या करने जैसा कदम उठाने जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा उक्त युवक की काउंसलिंग करके भविष्य में इस तरह का कदम ना उठाने की समझाइस देकर धोखाधडी की शिकायत दर्ज कराने को कहा गया एवं उस शिकायत में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
अगर आप या आपका कोई जानने वाला मानसिक तनाव से जूझ रहा है या आत्महत्या जैसे विचार आ रहे हैं, तो कृपया मदद लें। आत्महत्या की रोकथाम के लिए आरोग्य सेवा स्वश्यया विभाग के हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क करें। यह सेवा 24 घंटे और पूरी तरह गोपनीय है।
उक्त कार्यवाही मे टेक्निकल सेल टीम इंदौर के उनि आशीष जैन, सउनि राम बाजपेई एवं आर. राकेश बामनिया एवं सायबर सेल अंबिकापुर से सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आर अमन पूरी, विकास मिश्रा की सराहनीय भुमिका रही ।





