11 से 15 जुलाई तक पेण्ड्रा ब्लॉक में दिया गया स्पोकन इंग्लिश का प्रशिक्षण
11 से 15 जुलाई तक पेण्ड्रा ब्लॉक में स्पोकन इंग्लिश का प्रशिक्षण विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर ने दिया।इस द्वितीय चरण के प्रक्षिक्षण में पेण्ड्रा विकास खण्ड के 65 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण में बताया कि कैसे बच्चों को आपसी बातचीत में सरलता से अंग्रेजी बोलने हेतु प्रोत्साहित किया जा सकता है, जैसे स्टोरी टेलिंग, सिंगिंग पोएम, इंट्रोडक्शन, ग्रुप डिस्कशन, एडवरटाइजिंग टू सेलिंग द प्रोडक्ट डिबेट आदि विभिन्न रोचक गतिविधियों से बच्चों को आसानी से अंग्रेजी में बातचीत के लिए प्रेरित किया जा सकता है। प्रशिक्षण में ग्रुप विभाजन कर एक्टिविटी कराया गया व सभी ग्रुप के प्रशिक्षार्थियों के द्वारा प्रस्तुतीकरण भी किया गया।
समापन अवसर पर पेण्ड्रा ब्लॉक के प्रशिक्षण स्थल बीआरसीसी कार्यालय में बीईओ पेण्ड्रा श्रीआर .एन .चंद्रा जी ने सभी प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिना किसी संकोच व झिझक के अंग्रेजी बोलने का प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण में बताए दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देशित किया। डाइट पेण्ड्रा से पधारीं पेण्ड्रा ब्लॉक प्रभारी श्रीमती ममता चक्रवर्ती मैम सहायक प्राध्यापक के द्वारा प्रशिक्षण के शुरुआत से लेकर समापन तक सभी प्रतिभागियों को मार्गदर्शन एवं विशेष सहयोग प्रदान किया गया।प्रशिक्षण को सफल बनाने में मुख्य रूप से मास्टर ट्रेनर संगीता बाजपेयी, विजय साहू, दयाराम भानू, विपिन अग्रहरि एवं बी आर सी पेण्ड्रा के अन्य स्टाफ ने सहयोग किया।