छत्तीसगढ़

राज्य में सुशासन की नई पहल जिले में 8 अप्रैल से ‘सुशासन तिहार-2025’ का होगा शुभारंभ

Advertisement

अम्बिकापुर06अप्रैल,2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार शासन द्वारा आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा और शासन-प्रशासन में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘सुशासन तिहार-2025’ आयोजित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने इस महाअभियान की घोषणा करते हुए कहा कि शासन की प्रत्येक इकाई इसमें सक्रिय भूमिका निभाएगी और यह तिहार जनसरोकारों से सीधे जुड़ाव का माध्यम बनेगा।

तीन चरणों में होगा सुशासन तिहार का आयोजन
‘सुशासन तिहार-2025’ का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल 2025 तक ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय कार्यालयों में आम जनता से समस्याओं और शिकायतों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इसके लिए समाधान पेटी रखी जाएगी, साथ ही ऑनलाइन पोर्टल व कॉमन सर्विस सेंटर की भी मदद ली जाएगी। दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का एक माह के भीतर निराकरण किया जाएगा। तीसरे चरण में 5 मई से 31 मई 2025 के बीच पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों में समाधान शिविर लगाए जाएंगे, जहां आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी और मौके पर समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा।

प्रभावी मॉनिटरिंग और नवाचार पर जोर
इस अभियान के लिए विशेष पोर्टल तैयार किया जा रहा है जिसमें आवेदन की प्रविष्टि, मॉनिटरिंग और समाधान प्रक्रिया डिजिटल रूप से दर्ज होगी। प्रत्येक आवेदन को एक यूनिक कोड दिया जाएगा और आवेदनकर्ताओं को पावती भी दी जाएगी। जिला कलेक्टरों को नवाचार की छूट दी गई है ताकि स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार तिहार अधिक प्रभावशाली बनाया जा सके।

प्रशिक्षण और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी
सुशासन तिहार को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचना प्रौद्योगिकी आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही, स्थानीय सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

विकास कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय स्वयं विभिन्न विकास योजनाओं और कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगे। संबंधित मंत्रीगण और प्रभारी सचिव भी इसी प्रक्रिया को अपनाएंगे। प्रत्येक जिले में समाधान शिविरों के बाद समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी। मुख्यमंत्री शिविरों के दौरान आमजन, संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। जिससे ‘सुशासन तिहार-2025’ प्रदेश में जनसेवा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम सिद्ध होगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button