छत्तीसगढ़

कोरोना को लेकर लोगों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं- डॉ मिश्र रेलवे अस्पताल में संभावित कोविड महामारी को लेकर हुई बैठक

Advertisement

अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कहा गया कोविड से निपटने रेलवे अस्पताल तैयार

अस्पताल के पांच कमरों युक्त 10 बैंडेड आइसोलेशन सेंटर की की गई साफ सफाई

चक्रधरपुर, संवाददाता देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल में तैयारी शुरू कर दी गई है। मंगलवार को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्र के निर्देश पर विशेष आइसोलेशन सेंटर के 5 कमरों की साफ सफाई की गई और संभावित कोरोना के लिए तैयार किया गया है।

इसके अलावा आज देश के केरल सहित विभिन्न शहरों में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इससे निपटने के लिए चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉक्टर सुब्रत कुमार मिश्र की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के तमाम डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए। बैठक में मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ मिश्र ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में कोविड के मामलों की खबरें आ रही है।

हालांकि झारखंड सरकार की और से इस संबंध में अभी तक कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया।गया है। बाबजूद इसके रेलवे अस्पताल के डॉक्टर और कर्मियों को इसके लिए तैयार रहने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि चूंकि चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल पिछले कोविड के दौरान एक समर्पित कोविड अस्पताल के रूप में कार्य कर चुकी है ।

अस्पताल के डॉक्टर्स एवं कर्मियों को कोविड महामारी के बारे में खासा अनुभव है। कोविड के दौरान यहां के कर्मचारी काफी समर्पित ढंग से मरीजों की सेवा से लेकर जांच तक की जिम्मेदारी बखूबी निभाया है। डॉक्टर मिश्र ने कहा कि इस बार का कोविड जानलेवा नहीं है। हालांकि इससे सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जो पिछले कोविड के दौरान वैक्सीन ले चुके है उन्हें भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने कहा कि संभावित कोविड के दौरान बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी बताया कि चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल कोविड से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। अभी वेट एंड वॉच के तर्ज पर कार्य किया जा रहा है। अस्पताल में पर्याप्त मात्रा ने सेनेटाइजर, किट, एवं 10 बैंडेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार है।

शाम को डॉक्टर मिश्र के नेतृत्व में डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का एक दल आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया। बैठक में सी एमएस मिश्र के साथ अन्य डॉक्टर्स, नर्स और स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए।

2019 में कोविड अस्पताल बना था रेलवे मंडल अस्पताल कोविड 2019 के दौरान चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल को केंद्र सरकार के निर्देश पर कोविड अस्पताल के तौर पर उपयोग किया गया था जिससे यहां कोरोना की जांच, और ईलाज के साथ साथ कोरोना मरीजों के लिए विशेष बेड और आइसोलेशन सेंटर की भी व्यवस्था की गई थी।

जिले में उस समय बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए यहां दो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया था। पहला प्लांट पीएसए ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट (250 एल पी एम ) जो हवा से जनरेट किया जाता है का उद्घाटन चक्रधरपुर के तत्कालीन डीआरएम विजय कुमार साहू और सर्वो की अध्यक्षा अंजुला साहू के द्वारा सीएमएस डॉ सुब्रत कुमार मिश्र की मौजूदगी में 19 फरवरी 2022 को किया गया था।

वहीं दूसरा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ मिहिर कुमार चौधरी के द्वारा तत्कालीन डी आर एम विजय कुमार साहू व चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्र की मौजूदगी में 8 सितम्बर 2022 को किया गया था।

एमएडब्ल्यूपी/17.0. केजी/सीएम 2 (जी ) क्षमता 6 किलो लीटर युक्त यह प्लांट कुछ दिनों से अचल है। इसको उपयोग में लाने की तैयारी की जा रही है। अन्य ऑक्सीजन प्लांट पूर्ण रूप कार्यक्षम है। यहां से सिलेंडर में ऑक्सीजन भरा जाता है और ऑक्सीजन की आवश्यकता होने वाले मरीजों को दिया जाता है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button