
चक्रधरपुर। अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर के सचिव बैरम खान ने कहा है कि शहर के तमाम अखाड़ों के खलीफा व सेंट्रल मोहर्रम अखाड़ा कमेटी के पदाधिकारियों के साथ अंजुमन कार्यालय में बैठक करके निर्णय लिया गया है कि पिछले वर्ष जिस तरह से मुस्लिम समाज शांति सौहार्द के साथ मुहर्रम का आखाड़ा और खेल इत्यादि किया था ।
उसी तर्ज पर इस वर्ष भी शांति और सौहार्द के साथ मुहर्रम का खेल प्रदर्शित किया जाएगा। सचिव बैरम खान ने कहा है की
अखाड़ों को आ रही जगहों की दिक्कत को देखते हुए जिला के वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर सुचित किया जा चुका है।
जिला प्रशासन से बेहतर सहयोग की उम्मीद है। सभी अखाड़ों को निर्देश दिया गया है कि प्रशासन का सहयोग करते हुए शांति के साथ पर्व मनाए तथा ग़लत पोस्ट या बयानबाजी करने से बचेंगे।