जन सुनवाई का विरोध

चूना पत्थर खदान के लिए पांच गांव में जमीन अधिग्रहण का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है। ग्रीन सस्टेनेबल कंपनी द्वारा लाला धुर्वा , धौराभांठा , सरसरा , जोगनीपाली,कपिस्दा 5 गावों में आगामी 24 तारीख को भूमि अधिग्रहण के लिए जनसुनवाई शिविर आयोजित कर रही है। जैसे जैसे दिन नजदीक आ रही है , इन प्रभावित गांवों में विरोध का स्वर प्रबल होते जा रहा है। इन ग्रामों में जमीन ना देने के लिए बैठकों का दौर जगह जगह आयोजित हो रहे है। हमारी टीम भी पहुंची इन गांवों में यहां की वस्तुस्थिति से अवगत होने के लिए।
गांव के बीच बस्ती में बैठे ये लोग ना तो आज कुछ काम कर रहे हैं ना ही हसीं ठिठोली कर रहे है। इन सबके माथे पर शिकन है, सब चिंतित है,और हों भी क्यों नहीं जबकि इनकी पुरखो की जमीन जिन पर इनके दादा परदादा खेती किसानी करते आए है और आज ये लोग उन खेतों पर कमा कर अपना परिवार का पालन पोषण कर रहे है। उस खेतों को चुना पत्थर खदान के लिए प्रशासन अधिग्रहण कर रही है। इन सभी ग्रामीणों को उनके पुरखौती जमीन से बेदखल करने की पूरी तैयारी कर रही है। 5 गावों के ग्रामीणों को चिंता सता रही है कि आने वाले समय में क्या होगा। हमने इनसे बात की और जानना चाहा कि ग्रामीण क्या चाहते है।
सभी ग्रामीण एक जुट होकर विरोध की बात कर रहे है। कहना है कि कंपनी को किसी भी हाल में आने नहीं देंगे। ग्रामीण और जन प्रतिनिधि का दल कलेक्टर से जन सुनवाई ना करने के लिए आवेदन भी देने गए थे। जहां प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि 24तारीख को जनसुनवाई में अपनी बात रखिए
प्रशासन की इस कार्यवाही से चिंतित जनता को अब अपना समर्थन देने क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े भी इस मैदान में उतर चुकी हैं। वो इन प्रभावित गांवों का सघन दौरा कर रही हैं और हर एक पीड़ित जनता को आश्वासन दे रहीं है कि आपने मुझे अपने सुख दुख के लिए चुना है तो मैं भी इस लड़ाई में आपके कदम से कदम मिलाकर साथ खड़ी हु, ग्राम पंचायत धौराभांठा के आश्रित ग्राम लालाध्रुवा में चौपाल लगाकर विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े ने लोगो के साथ आगे की रणनीति बनाई जिसके तहत यह फैसला लिया गया कि हर गांव में ग्राम सभा आयोजित कर जन सुनवाई नहीं करने को प्रस्ताव पारित किया जाए।और अगर जनसुनवाई होती भी है तो सभी ग्रामीणों को पुरजोर विरोध करना है और कंपनी को भगाना है।
बाइट—उत्तरी गणपत जांगड़े, विधायक सारंगढ़
बाइट—अरुण मालाकार, पूर्व जिलाध्यक्ष , कांग्रेस कमेटी सारंगढ़





