रायगढ़
रायगढ़ के जुटमिल क्षेत्र में कार दुर्घटना, कोई जान हानि नहीं पर कार को हुआ नुकसान

रायगढ़ : आज सुबह जुटमिल क्षेत्र में कान्हा अस्पताल के सामने एक सड़क हादसा हुआ, जिसने स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा। सूत्रों के अनुसार, शारदा होंडा की एक गाड़ी ने तेज गति से आकर वहां खड़ी एक कार को टक्कर मार दी।


इस हादसे में खड़ी कार को नुकसान हुआ, लेकिन गनीमत रही कि कोई जान हानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर को देखते ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखे।






