दुर्गापूजा से पहले बड़ी वारदात टली, पुलिस ने पाँच बदमाशों को हथियारों के साथ दबोचा

राउरकेला । दुर्गापूजा के दौरान शहर में डकैती और लूटपाट की योजना बना रहे पाँच बदमाशों को पुलिस ने हथियारों समेत गिरफ्तार कर लिया। रघुनाथपाली थाना क्षेत्र के चोरुआ टोला मैदान, बालूघाट चौक के पास यह कार्रवाई की गई।

29 सितंबर की रात एसआई सूरज कंसराली अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि कुछ बदमाश वारदात की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर ऋतिक साहू उर्फ बड़का उर्फ सोनू, समाधान मोहंती उर्फ देबू, शुभम परिड़ा उर्फ बंटी, बिजय कुमार राउत उर्फ राजा और एलेक्स उर्फ सुनील टोपनो को धर दबोचा।
आरोपियों से बरामद सामान
एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस
धारदार चाकू व भुजाली
लोहे का पंच
हेक्सा ब्लेड और तार कटर
सफेद रंग की स्विफ्ट डिज़ायर कार (OD-14AD-7780)
ये आरोपी राहगीरों, दुकानों, पेट्रोल पंपों और घरों में डकैती डालने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा अपराध टल गया।
आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार बदमाशों में से कई पर पहले से ही गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
ऋतिक साहू, शुभम परिड़ा, बिजय राउत और समाधान मोहंती के खिलाफ कई थानों में हत्या के प्रयास, डकैती, लूट और शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मामले दर्ज हैं।
मामला दर्ज
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ रघुनाथपाली थाना कांड संख्या 557/2025 दर्ज किया गया है। उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।





