जनजातीय क्षेत्रों में शत-प्रतिशत आवासीय लाभ करें सुनिश्चित: कलेक्टर

किसानों को समय पर खाद-बीज की उपलब्ध कराने के दिये निर्देश
समय-सीमा की बैठक संपन्न
बलरामपुर । कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने सुशासन तिहार अंतर्गत आयोजित हो रहे समाधान शिविरों में आमजनों के मांग, समस्या एवं शिकायतों के निराकरण की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सुशासन तिहार आमजनों की समस्याओं के समाधान एवं योजनाओं का लाभ त्वरित एवं पारदर्शी ढंग पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है।
इसके लिए संबंधित अधिकारी प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने विकासखंडवार प्रधानमंत्री आवास एवं पीएम जनमन आवास योजना की गहन समीक्षा की। जिस पर कुछ क्षेत्रों में लक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है सभी पात्र परिवारों को आवास से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन आवास अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय परिवारों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग तथा गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री कटारा ने पीएम जनमन योजना अंतर्गत गतिविधियों के प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि योजना का लाभ जरूरतमंद तक पहुँचे यह सुनिश्चित किया जाए।
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले में अवैध खनिज परिवहन व भण्डारण के संबंध में की गई कार्यवाहियों की जानकारी लेते हुए सतत निगरानी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने खनिज विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि अमला पूरी सजगता से कार्य करें। उन्होंने संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आगामी खरीफ मौसम में किसानों के उपयोग हेतु भण्डारित किये गये खाद-बीज की भी जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय पर किसानों को खाद-बीज उपलब्ध हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।
ताकि किसानों को बुआई के समय किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना करना न पड़े। साथ ही कलेक्टर श्री कटारा ने क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ,आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदन कार्ड की, राजस्व प्रकरण, जल जीवन मिशन,सहित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर एस लाल सहित सर्व अनुविभागीय अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।