सारंगढ़ : एसडब्ल्यूसी शाखा प्रबंधक की दबंगई उजागर, बिना टेंडर बेची गई सरकारी सामग्री – सामने आया वीडियो प्रमाण

सारंगढ़ में स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन (एसडब्ल्यूसी) के शाखा प्रबंधक एवं नोडल प्रभारी अजय पटेल की कथित अनियमितताओं का मामला अब खुलकर सामने आ गया है। पुराने गोदाम की मरम्मत के दौरान निकाली गई महंगी सरकारी सामग्री — जिसमें लोहे के एंगल, टिन की चादरें, फर्री और पत्थर शामिल हैं — को नियमों को दरकिनार करते हुए बिना किसी टेंडर प्रक्रिया के बेच दिया गया।
इस मामले में नया मोड़ तब आया जब उक्त सामग्री को वाहन में लादकर ले जाने का एक पुराना वीडियो और कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिससे आरोपों को और बल मिला है। स्थानीय लोगों में इस खुली लूट को लेकर भारी आक्रोश है। उनका आरोप है कि लाखों रुपये मूल्य की सरकारी संपत्ति को निजी लाभ के लिए बेचा गया, जबकि जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं।
अब तक न तो किसी प्रकार की जांच शुरू हुई है और न ही कोई कार्रवाई की गई है, जिससे प्रशासन की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। आक्रोशित जनता ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो एक बड़ा जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा। यह मामला अब राजनीतिक गलियारों तक पहुंचने लगा है, जिससे प्रशासनिक हलकों में भी हलचल मच गई है।




