राष्ट्रीय पोषण अभियान आंगनबाड़ी केन्द्रों में होंगी विभिन्न गतिविधियां आयोजित

बलरामपुर, 17 सितम्बर 2025/ आमनागरिकों, जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है। जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के नेतृत्व में राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में मुख्य रूप से एनीमिया, पूरक आहार, समग्र पोषण पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि पोषण माह के प्रभावी सुचारू एवं परिणाम मूलक आयोजन कर प्रतिदिवस संबंधित विभागों के समन्वय के साथ सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। जिसमें 0 से 6 वर्ष के बच्चों के अभिभावकों को शामिल करते हुए महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से आंगनबाड़ी केंद्रो में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत महिलाओं के साथ एनीमिया पर चर्चा के साथ उनकी एनीमिया की जांच भी की जा रही है, साथ ही विभागीय योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ प्रथम गर्भवती महिलाओं को दिलाने के साथ सभी जानकारियों की एंट्री पोषण ट्रैकर में करते हुए विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया है कि जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण माह अभियान चलाया जा रहा है। जिसका लाभ बच्चों को प्राप्त होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि पोषण माह के दौरान विकलांग व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों के लिए परामर्श सत्र तथा पौष्टिक पूरक खाद्य पदार्थों के लिए व्यंजन प्रतियोगिताएं आयोजित होंगीं।
आंगनबाड़ी स्तर पर बीएमआई स्क्रीनिंग, स्वस्थ भोजन का महत्व, अपार तथा आभा आईडी निर्माण हेतु शिविरों का आयोजन, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, स्वदेशी खिलौनों का निमार्ण, स्थानीय व्यंजनों का प्रचार-प्रसार, स्तनपान के शीघ्र शुरूआत पर जागरूकता, स्वच्छता एवं हाथ धुलाई पर प्रशिक्षण, स्वस्थ जीवन शैली एवं खानपान की आदतों पर जागरूकता, ग्रामसभा का आयोजन जिसमें महिलाओं एवं पुरूषों की भागीदारी, पर्यावरण संरक्षण की शपथ सहित अन्य विभिन्न गतिविधयां आयोजित होंगी।





