
पारदर्शिता जवाबदेह सरकार की पहचान
सोहरी, अलबिना और धोमो देवी के चेहरे पर आई मुस्कान
स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी देती आयुष्मान कार्ड
लाभार्थियों ने शासन-प्रशासन के प्रति जताया आभार
बलरामपुर । छत्तीसगढ़ शासन की अभिनव पहल ‘सुशासन तिहार’ प्रदेश में पारदर्शी एवं संवेदनशील प्रशासन की दिशा में एक सशक्त प्रयास सिद्ध हो रहा है। इसके अंतर्गत आयोजित समाधान शिविरों के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में आयोजित समाधान शिविर में हितग्राहियों के समस्या का त्वरित निराकरण कर समाधान भी किया जा रहा है।
विकासखंड बलरामपुर के ग्राम लुरघुट्टा निवासी श्री मानिकचंद कुजूर ने समाधान शिविर में आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। वे बताते हैं कि पहले इलाज के लिए परेशान होना पड़ता था। गंभीर बीमारी में पैसे के लिए दूसरे पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन अब आयुष्मान कार्ड मिला है, तो इलाज की चिंता नहीं रही।
इसी प्रकार चांदो निवासी श्रीमती सोहरी व श्रीमती धोमो देवी पन्ना देवी को आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित किया गया। वे बताती है कि पहले ईलाज में कठिनाई तो होती ही थी बल्कि आर्थिक तंगी के कारण समय पर उपचार भी संभव नहीं हो पाता था।सुशासन तिहार के समाधान शिविर में जब इन हितग्राहियों ने आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन दिया, तो प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कुछ ही घंटों में उनका कार्ड बनाकर प्रदान कर दिया।
इस त्वरित कार्यवाही से न सिर्फ उनकी समस्या का समाधान हुआ बल्कि शासन और प्रशासन पर उनका भरोसा भी मज़बूत हुआ है।इसके लिए हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि सुशासन तिहार के अंतर्गत राशनकार्ड, पेंशन, श्रमिक पंजीयन, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य बीमा, स्वच्छता, विद्युत एवं पेयजल संबंधी समस्याओं का स्थल पर ही समाधान किया जा रहा है।