छत्तीसगढ़

राजडाकोचा में सन्नी उरांव ने किया 1650 फीट पक्की नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास ,

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बन्दगांव प्रखंड के ओटार पंचायत में ग्राम राजडाकोचा से तालागुटु होते हुए बारकुन्डी सीमा तक 1650 फीट पक्की नाली निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास सह गांव के देउरी द्वारा भूमि-पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

जिसमें मुख्य रूप से अतिथि के तौर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, विधायक प्रतिनिधि सह नकटी पंचायत मुखिया मिथुन गागराई, जिला परिषद सदस्य बसंती फुर्ती, बन्दगांव प्रखंड प्रमुख पीटर घनश्याम तियू, स्थानीय मुखिया सुखमती जोंकों, अरूप चटर्जी, शिवशंकर महतो, रंजीत मंडल, पहलवान महतो, सुभाष कलीन्दी , आशुतोष सेंन, बाबू राम बान्डरा, सुनील लगुरू, मोतीलाल गागराई,‌ ग्रामीण मुंडा एवं काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने चक्रधरपुर विधायक के प्रति काफी खुशी जताई एवं पारंपरिक गाजे-बाजे ,गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया, उपस्थित महिलाओं ने राजडाकोचा गांव मुख्य सड़क निर्माण एवं एक पुलिया निर्माण की समस्या से अवगत कराया।

सन्नी उरांव ने कहा इतने सालों में आज आप सभी के बीच पहली बार आने का मौका मिला है, मैं विश्वास दिलाता हूं आपके द्वारा मिली समस्या जो रोड एवं पुलिया हैं जिसकी आपके विधायक द्वारा पहले से ही संज्ञान में ली गई है जो बहुत जल्द टेन्डर प्रक्रिया में जाऐगी, और कुछ ही दिनों में सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य पूर्ण होगी, साथ ही उपस्थित ग्रामीणों से मिली स्नेह के लिए तहेदिल से आभार व्यक्त किया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button