रेलवे बोर्ड के इंजीनियर्स डिपार्टमेंट ट्रैक एंड टेक्निकल फील्ड का डागुआपोशी दौरा आज

नुआमुंडी टिस्को आरएल एस, और माइंस का करेंगे दौरा
सीमेंट उपभोक्ताओं के साथ करेंगे बैठक
चक्रधरपुर । रेलवे बोर्ड के इंजीनियर्स डिपार्टमेंट ट्रैक एंड टेक्निकल (फील्ड ) आज चक्रधरपुर रेल मंडल डागुआपोशी रेल खंड का दौरा करेंगे। वे शनिवार को यानि 17 मई को टाटानगर स्पीक से 8.15 बजे रवाना होकर 10.45 बजे डागुआपोशी पहुंचेंगे। डागुआपोशी के विभिन्न साइडिंग का निरीक्षण करने के बाद वे बरसुआन के सेल।साइडिंग का जायजा लेंगे। साथ ही नुआमुंडी टिस्को आरएलएस तथा माइंस का प्रदर्शन करेंगे।
दोपहर को नुआमुंडी भोजन करने के।पश्चात 15 बजे नुआमुंडी से रवाना होकर 16.30 बजे चाईबास पहुंचेंगे। कुछ क्षण चाईबासा में रुकने का बाद।वे टाटानगर के लिए रवाना होंगे। टाटानगर में सीमेंट एंड कंस्ट्रक्शन मीटिंग हाल में सीमेंट उपभोक्ताओं जेबीसीटी, पीएसएमएम और एसीसीजे के साथ बैठक में भाग लेगे। टाटानगर में ही रात्रि विश्राम करेंगे ।
18 मई को टाटानगर से लाइट गुडस से विंडो ट्रायलिंग करते हुए झारसुगुड़ा पहुंचेंगे। झारसुगुड़ा के धुत्तरा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के रिजर्व हाल में सीमेंट उपभोक्ताओं राजगांगपुर के ओसीआईजी और अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ बैठक करने।के बाद दोपहर का भोजन करेगें। इसके पश्चात वे झारसुगुड़ा एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।