छत्तीसगढ़

समाधान शिविर से शासकीय योजनाएं पहुंचेंगी नागरिकों तक

आज से समाधान शिविरो का हो रहा आगाज

ग्राम पंचायत चिल्फी में आयोजित होगा पहला समाधान शिविर

कवर्धा । सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत समाधान शिविरों का आयोजन 5 मई यानी आज से ग्राम पंचायत में प्रारंभ हो रहा है। पहला समाधान शिविर जनपद पंचायत बोड़ला के क्लस्टर ग्राम पंचायत चिल्फी में आयोजित होगा। क्लस्टर ग्राम पंचायत चिल्फी अंतर्गत बोक्करखार, शंभूपीपर, चिल्फी, राजाढार, लूप, शिवानीकला, बहनाखोदरा, मुड़वाही, शीतलपानी एवं झलमला पंचायत शामिल किए गए हैं

जो चिल्फी के शिविर में शामिल होंगे। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा सुशासन तिहार में किए गए आवेदनों के निराकरण की जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी। इसके साथ ही शासकीय योजनाओं के विषय में ग्रामीणों का ज्ञानवर्धन करते हुए समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर कबीरधाम श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कबीरधाम जिले में 8 अप्रैल से सुशासन तिहार का आयोजन तीन पखवाड़े में किया गया है। प्रथम पखवाड़ा 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक संचालित हुआ। जिसमें शहरी क्षेत्र से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर नागरिकों द्वारा मांग एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन समाधान पेटी में रखा गया था।

नागरिकों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण एवं आवेदनों पर की गई कार्रवाई की सूचना आवेदकों को दी गई और यह कार्यवही 12 अप्रैल से अब तक निरंतर जारी रहा। तीसरे पखवाड़े का आयोजन 5 मई से समाधान शिविरों के द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आगे बताया कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और हितग्राही मूलक योजनाओं के आवेदन पत्र नागरिकों से लिए जाएंगे। समाधान शिविर के लिए 8 से 10 पंचायतो को मिलाकर क्लस्टर निर्धारित करते हुए पूर्व सूचना सभी ग्राम पंचायतो एवं नगरी निकाय क्षेत्रों को दी जा चुकी है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि कबीरधाम जिले में कुल 22 दिवसीय शिविर का आयोजन होगा। शिविर ज़िले के सभी नगरी निकाय क्षेत्र एवं क्लस्टर आधारित ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित किया गया है।

प्रत्येक शिविर के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जो शिविर का आयोजन एवं संचालन करेंगे। शिविर में नागरिकों के आवेदन पर किए गए कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी। साथ ही नागरिकों से योजनाओं को लेकर संवाद स्थापित किया जाएगा।सुशासन तिहार के अंतिम पखवाड़े पर शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वह उनके क्षेत्र में आयोजित होने वाले समाधान शिविर में भाग लेकर सहभागिता निभाते हुए इसका लाभ उठाएं।

एक नजर तिथि वार आयोजित होने वाले क्लस्टर मुख्यालय आधारित समाधान शिविरो पर

6 मई को ग्राम पंचायत दलदली, कुई एवं दानीघठोली, 7 मई को मई ग्राम पंचायत धमकी एवं सरइसेत, 8 मई को ग्राम पंचायत मजगांव एवं नगर पंचायत पिपरिया। 9 मई को ग्राम पंचायत बाजार चारभाठा एवं देवसरा 10 मई को ग्राम पंचायत पनेका, 13 मई को ग्राम पंचायत रेंगाखारकला, उड़ियाकला, सोमनापुर नया एवं नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में आयोजित होगा।

14 मई को ग्राम पंचायत भागुटोला 15 मई को ग्राम पंचायत खारा, मोहतरा खुर्द एवं नगर पंचायत बोड़ला, 16 मई को ग्राम पंचायत गुढा एवं बिडोरा, 17 मई को ग्राम पंचायत बैजलपुर एवं डोमसरा, 19 मई को ग्राम पंचायत बारदी, सिंघनपुरी जंगल एवं नगर पंचायत इंदौरी में आयोजित होगा।

20 मई को ग्राम पंचायत रैतापारा 21 मई को ग्राम पंचायत रवेली कुटकीपारा एवं नगर पंचायत पांडातराई। 22 मई को ग्राम पंचायत महराजपुर, हथमुडी एवं नगर पालिका पंडरिया,23 मई को ग्राम पंचायत झलमला एवं नगर पालिका कवर्धा, 24 मई को ग्राम पंचायत कुसुमघटा, वीरेंद्रनगर एवं कोलेगांव, 26 मई को ग्राम पंचायत बिरकोना 27 मई को ग्राम पंचायत राजानवागांव, रणवीरपुर एवं प्राणखैरा, 28 मई को ग्राम पंचायत मरका, 29 मई को ग्राम पंचायत पोड़ी एवं 30 मई को ग्राम पंचायत दौजरी एवं सिंघनगढ़ क्लस्टर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button