
रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत कसडोल गांव के घटोरिया मंदिर के पास एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है जहां ट्रैक्टर पलटने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई और मृतक बच्चे की माँ घायल हो गई है।

घायल महिला का इलाज तमनार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। ट्रैक्टर कसडोल गांव के गणेश साहू का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंत धनवार ट्रैक्टर चला रहा था ट्रैक्टर में साथ में बसंत की पत्नी अहिल्या धनवार उम्र 38 वर्ष और बच्चा तरुण धनवार उम्र 2 वर्ष बैठे थे।

कसडोल रोड में ट्रैक्टर अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें ड्राइवर बसंत के दो वर्षीय बेटे तरुण की मौत हो गई। वही बसंत की पत्नी अहिल्या को हाथ में चोट लगी है जिसका तमनार हॉस्पिटल में इलाज जारी है। तमनार पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।





