महात्मा गांधी सभागार में आयोजित विदाई समारोह में मुख्य अतिथि अमरेंद्र नाथ मिश्र ने कहा सेवानिवृत कर्मचारी अपनी राशि को सोच समझ कर खर्च या निवेश करें
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के 26 सेवानिवृत रेल कर्मचारियों को विदाई दी गई। सोमवार को स्थानीय महात्मागांधी सभागार में आयोजित विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डीपीओ अमरेंद्र नाथ मिश्रा, एसएसओ राजा, पी आई रंजीत कुमार, ईशान मसीह, वी श्रीनिवास राव, शिशुपाल कुमार,विकास कुमार, पंकज कुमार सहित लेखा विभाग, वाणिज्य, कार्मिक, वेलफेयर विभाग के कर्मचारी शामिल थे। सेवानिवृत कर्मचारियों को गूलाब का फूल, पेंसन, सर्विस बुक आदि सेवानिवृति से जुड़ी कागजात सहित भारतीय रेल का लोगो लगा बैग देकर सम्मनित किया गया।
इस समय आपके मोटी राशि पर सब की नजर रहेगी। आपके घर में कई बिचौलिए किस्म के लोग राशि निवेश करने के लिए आपको गूमराह करने का प्रयास करेंगे। उनसे सचेत रहने की जरुरत है। किसी प्रकार का सलाह या सहयोग की जरुरत होने पर वे मंडल के विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। रेल अधिकारी आपके सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। मिश्र ने कर्मचारियों और उनके परिवार वर्ग की स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की। सभी कर्मचारी चक्रधरपुर, टाटानगर, झारसुगुड़ा, मनोहरपुर, सीनी इत्यादि स्टेशनों में कार्यरत थे।
सेवानिवृति के पूर्व दिवस पर सिनियर ट्रेन मैनेजर एस के गांगूली को दी गई विदाई
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के ट्रेन मैनेजरों ने सिनियर ट्रेन मैनेजर एस के गांगूली को सेवानिवृति के पूर्व दिवस पर सीनी ट्रेंनिंग इस्टीच्युट में आयोजित रंगारग कार्यक्रम के बीच विदाई दी। चक्रधरपुर क्रू एंड गार्ड लॉबी में रविवार को आयोजित विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जोनल ट्रेनिंग स्कूल के वाइस प्रिंसिपल जे अली और साउथ ईर्स्टन मेंस यूनियन के मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह उपस्थित होकर गांगूली को विदाई दी। इस अवसर पर चकरधरपुर क्रू एं़ड गार्ड लॉबी, सीनी लॉबी के कर्मचारियों ने गुलदस्ता और उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चक्रधरपुर के विभिन्न विभाग के कर्मचारियों ने गांगूली को विदाई दिया। अतिथियों ने गांगूली की सेवानिवृत सुखद और स्वस्थ्य जीवन की कामना की। इस अवसर पर चक्रधरपुर रेल मंडल के लगभग 500 कर्मचारी उपस्थित रहे।