छत्तीसगढ़

छाल खदान में श्रमिकों का शोषण, हर महीने होती है मोटी रकम की वसूली

Advertisement

विरोध की आवाज डरा धमकाकर दबाया जा रहा

धरमजयगढ़ : – समाज श्रमिकों का शोषण एक बहुत बड़ी समस्या बनता जा रहा है। बेरोजगारी इतना की रोजगार के लिए लोग भटक रहे है और जिनके पास रोजगार है उनका यदि शोषण हो रहा है तो भी परिवार गुजारा करना है कहकर सबकुछ सह रहे है।

हम बात कर रहे है रायगढ़ के एसईसीएल छाल खदान की जहां राम कृपाल सिंह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को खदान में ओबी का कार्य मिला हुआ है जहां 3 शिफ्ट में करीब 280 ड्राईवर और ऑपरेटर कार्य करते है जिनका कम्पनी के अंदर लोकल यूनियन द्वारा हर माह मिलने वाली सैलरी से एक नियत दर जो कि पूर्व में 500 रुपए और अब 700 रुपए निर्धारित कर मोटी रकम वसूली की जा रही है।

श्रमिक अवैध वसूली से परेशान है विरोध करने की कोशिश करने पर यूनियन के कुछ पदाधिकारियों और बाहरी लोगों द्वारा कंपनी के मैनेजमेंट से बात करके नौकरी से निकालने फिर मारपीट करने की धमकी दी जाती है। श्रमिकों का कही रोजगार ना छीन जाए मजबूरी और डर भय का फायदा उठाकर यूनियन वसूली कर रही है।

मिली जानकारी अनुसार वसूली का गोरख धंधा को करीब तीन वर्ष होने को है कुछ श्रमिकों द्वारा शिकायत तो की गई पर जांच के नाम पर जिम्मेदारों द्वारा बस खनापूर्ति किया गया जिस वजह से न्याय की आस छोड़ दिए थे श्रमिक, पर अब एकबार अवैध वसूली के खिलाफ कुछ श्रमिकों द्वारा उच्चस्तरीय शिकायत करने की बात कहते हुए सत्तापक्ष के नेताओं से मिलकर शिकायत पत्र  के साथ वसूली से संबंधित दस्तावेज देने की तैयारी की गई है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button