
ताजा मामला मरवाही थाना अंतर्गत पीपरडोल पंचायत का है जहां दिनांक 23/4/25 की रात्रि तकरीबन 2बजे रिश्तेदार के शादी बारात में बाराती बनकर शामिल होने आए रोनू मरकाम 25वर्ष ,
रोहित मराबी 20 वर्ष निवासी बरवासन अपने स्पोर्ट्स बाइक ktm duke क्रमांक cg 10 av 0145 में सवार होकर मरवाही से पीपर डोल जा रहे थे, तेज रफ्तार होने के कारण तथा शराब के नशे में गाड़ी चला रहे रोनू ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया जिससे रोड किनारे लगे हुए संकेतक को तोड़ते हुए तथा पेड़ टकराते हुए गाड़ी खेत में जा घुसी ।
जहां रोनू की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे 108 ,और 112 की टीम ने घायल को अस्पताल पहुंचाया । पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कारवाही में जुट गई।