समस्याओं से कराया अवगत
चक्रधरपुर । झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ पश्चिमी सिंहभूम के सदस्यों ने सिंहभूम की सांसद जोबा माझी और मनोहरपुर के नव निर्वाचित विधायक जगत माझी से मुलाकात की। संघ के जिलाध्यक्ष मार्टिन मुर्मू के नेतृत्व में संघ के सदस्यों ने मुलाकात के दौरान विधायक जगत माझी का स्वागत किया और जीत की बधाई दी। इस दौरान संघ के सदस्यों ने सांसद जोबा माझी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा विभागीय मंत्री रहते जोबा माझी ने कर्मचारियों के हित में कई कार्य किये है।

साथ ही संघ के सदस्यों ने सांसद व विधायक के समक्ष कुछ मांगों पर चर्चा की। सांसद ने आश्वासन दिया कि राज्य में हमारी सरकार है किसी तरह की समस्या आने पर समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल की जाएगी। सांसद ने कहा राज्य से संबंधित होने पर विधायक और केंद्र से संबंधित होने पर वह स्वयं पहल करेगी।

वहीं विधायक ने कहा आंगनबाड़ी कर्मचारियों हित में जो भी जरूरी कदम उठाना पड़ेगा पीछे नहीं हटेंगे। मौके पर जिलाध्यक्ष मार्टिन मुर्मू, अर्चना महतो, पुष्पा देवी, माया मेलगांडी, सिलवंती महतो, कुंती देवी, सविता मुंडरी, नरगिस केराई, नरगिस पुरती, सुरमिला बोदरा, मेरी गुलाब तोपनो, हीरा मुंडू आदि उपस्थित रही।