छत्तीसगढ़रायगढ़

NEP शिक्षा सप्ताह सह न्योता भोजन का सफल आयोजन प्राथ. शाला मिडमिड़ा मे संपन्न

बच्चों को पौष्टीक व्यंजन दिया गया

शासन की योजनाओं का पालन करते हुव शास. प्राथ. शाला मिडमीड़ा मे शिक्षा सप्ताह का समापन 28/07/2024 दिन रविवार को कर दिया गया शासन का यह योजना दिनांक 22/07/2024 से प्रारम्भ हुआ था जिसमे प्रथम दिवस TLM दिवस शिक्षकों के स्थानीय सामग्री के प्रदर्शन एवं कक्षा मे इनके उपयोग हेतु प्रोत्साहित करना दूसरे दिवस FLN दिवस FLN के क्रियान्वयन हेतु सभी हितधारको के मध्य जागरूकता विकसित करना तीसरे दिवस खेल दिवस खेल और फिटनेस के महत्व हेतु प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

जिसमे बच्चों के साथ पालकों का योगदान भी रहा चौथे दिवस बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजम किया गया पांचवे दिवस कौशल डिजिटल दिवस मे विभिन्न कौशलो को बढ़ावा दिया गया छटे दिवस मिशन लाइफ इको क्लब का गठन एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ साथ ही एक पेड माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया एवं शिक्षा सप्ताह के आठवे दिन सामुदायिक भागीदारी दिवस स्थानीय समुदाय जन-प्रतिनिधि पालक, smc पीटीए, पंचायती राज संस्थाओ से मिलकर कार्य किया गया साथ ही न्योता भोजन का आयोजन किया गया इस शिक्षा सप्ताह मे विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुसौर दिनेश पटेल abeo मनीष सिन्हा के मार्गदर्शन मे शाला के प्रधान पाठक विजेंद्र चौहान संकुल मिडमिड़ा के cac प्रहलाद पटेल, संकुल प्रभारी अजीता लकड़ा के साथ सहा. शिक्षक मिडमिड़ा रिंकी बिशि धनेश्वर सिदार, मनीषा पटेल एवं आंसकालीन स्वीपर विनय चौहान का विशेष योगदान रहा.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button