ए एस डी फाउंडेशन एवं बी बी फाउंडेशन द्वारा मिस्टर, मिस और किड्स सेंट्रल इंडिया सीज़न 1 का भव्य आयोजन 3 मई को

सूरजपुर।अंबिकापुर शहर एक बार फिर एक भव्य आयोजन का गवाह बनने जा रहा है। ए एस डी फाउंडेशन इन एसोसिएशन विथ बी बी फाउंडेशन द्वारा मिस्टर, मिस और किड्स सेंट्रल इंडिया सीज़न 1 का आयोजन 3 मई को होटल सिटी इन, अंबिकापुर में किया जा रहा है।
कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसमें टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री, कलर्स टीवी की ‘डोरी फेम’ सोनी सिंह सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शिरकत करेंगी, जिनकी मौजूदगी से आयोजन और भी आकर्षक हो जाएगा।इस फैशन और टैलेंट शो में छत्तीसगढ़ सहित देशभर के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
यह मंच युवाओं और बच्चों की प्रतिभा को निखारने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए एक शानदार अवसर प्रदान कर रहा है।कार्यक्रम में शहर की कई जानी-मानी हस्तियों की मौजूदगी भी आयोजन को खास बनाएगी।
इस आयोजन के मुख्य आयोजक अर्पिता सिंह, छमा बंजारे, मनोज सोनी और आयुष गुप्ता है जिनके कुशल नेतृत्व से यह आयोजन आकार ले रहा है।





