
समाज के लिए बाबा साहब के योगदान को किया याद
सामुहिक संविधान वाचन एवं जल संरक्षण की ली शपथ
मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान: आवास योजना के तहत वंचित परिवारों को मिलेगा लाभ
बलरामपुर । भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सामाजिक समरसता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष श्री लोधी राम एक्का, उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी, जिला पंचायत सदस्यगण समस्त जनपद पंचायत अध्यक्ष , उपाध्यक्ष एवं सदस्य, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आनंद राम नेताम, उप संचालक पंचायत सुश्री स्टेला खलखो, जनपद सीईओ श्री रणवीर साय, सहित विभिन्न समाज प्रमुख, विभिन्न ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सीएससी के व्हीएलई सर्विस प्रदाता एवं आम नागरिक भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय व उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान “मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान” के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत 15 से 30 अप्रैल तक विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा प्रारंभ किया गया है, जिसमें पात्र वंचित परिवारों की पहचान कर उन्हें आवासीय लाभ दिया जाएगा। साथ ही इस अवसर पर जिले की 60 पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र स्थापित करने एमओयू संपन्न हुआ, जिससे ग्रामीणों को बैंकिंग, पेंशन, बीमा व अन्य डिजिटल सेवाएं पंचायत स्तर पर सुलभ होंगी।
कार्यकम में वर्चुअल रूप से जुड़े मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर कि जयंती के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किये गये वादों को पूरा करते हुए जन हितैषी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। ऐसे परिवार जो आवास से वंचित थे उनको भी स्वीकृत मिल रही है।
इसके साथ ही आवास प्लस-प्लस का सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ है। जिनमें आवास से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी जिला स्तरीय कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के द्वारा किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
कलेक्टर श्री कटारा ने जिले के समस्त लोगों को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया। बाबा साहेब ने अपने पूरे जीवन को कमजोर और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए समर्पित किया। वे सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे। हम सभी को डॉ. अंबेडकर के जीवन मूल्यों और सिद्धांतों का अध्ययन कर उनके आदर्शों को अपनाकर समानता आधारित समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाना है।
कार्यक्रम में कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित समाज प्रमुखों को सम्मानित किया साथ ही 112 लोगों को स्वेच्छानुदान की राशि का चेक वितरण किया गया तथा संविधान का सामूहिक वाचन व जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र हेतु हुआ अनुबंध
सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र हेतु जिले के प्रत्येक विकासखंड से 10-10 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सीएससी के वीएलई सर्विस प्रदाता के मध्य एमओयू (अनुबंध) किया गया।
जिसके माध्यम से ग्राम पंचायत कार्यालय में नागरिकों को निःशुल्क या निर्धारित दर बैंकिंग एवं अन्य सीएससी सेवाएं उपलब्ध कराना,ग्राम पंचायत द्वारा नागरिक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना।सरकारी सेवाओं, वित्तीय समावेशन अंतर्गत नगद आहरण, फंड ट्रांसफर, बीमा ऑनलाइन, पेंशन, पैन कार्ड।बैंकिंग (नगद वितरण, निकासी, आदि) शैक्षणिक सेवाएं अंतर्गत विभिन्न सरकारी सेवाओं का पंजीयन, ई-डिस्ट्रिक्ट (जाति, आय, निवास, आदि ) सेवाओं को लोगों तक पहुंचाना।
पंचायतों में ई-गवर्नेंस गतिविधियों को सुविधाजनक बनाना। पीएम किसान, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड पंजीकरण और अन्य सेवाओं जैसे डिजिटल सेवाएं प्रदान करना। कृषि, ई-कॉमर्स, उपयोगिता बिल भुगतान और सेवाएं जिसके अंतर्गत बिजली बिल भुगतान, मोबाइल बिल भुगतान,ई कॉमर्स ऑर्डर बुक करना, नागरिकों के लिए और उनके द्वारा ई कॉमर्स उत्पादों का एकत्रीकरण, यात्रा हेतु टिकट बुकिंग जैसी डिजिटल सुविधाये प्रदान की जाएगी।
तीन चरणों में आयोजित होगा विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में नये आवासों को शत-प्रतिशत पूर्ण कराने हेतु मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान के तहत 15 से 30 अप्रैल 2025 तक विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन कराया जाएगा। जिसके प्रथम चरण में 15 से 19 अप्रैल 2025 तक जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर आवास सर्वेक्षण पखवाड़ा चलाया जाएगा।
जिसके प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। द्वितीय चरण में 20 से 28 अप्रैल 2025 तक ग्राम नोडल अधिकारी/सर्वेक्षक द्वारा प्रत्येक ग्राम में सभा आयोजित कर सर्वेक्षण की प्रक्रिया का प्रस्तुतीकरण, घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार का संतृप्तता के आधार पर शत-प्रतिशत परिवारों का सर्वेक्षण एवं सर्वेक्षित परिवारों के विवरण का ग्राम सभा में पठन व वाचन किया जाएगा।
तृतीय चरण में 29 से 30 अप्रैल 2025 तक सर्वेक्षक एवं ग्राम पंचायत सरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर से सर्वे कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण होने का प्रमाण पत्र प्राप्त कर जिला कार्यालय को प्रेषित एवं ऐसे पीएम आवास पंचायत एम्बेसडर, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी, संगठन जिन्होंने सर्वेक्षण कार्य में विशेष योगदान देने वाले एवं अभियान के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान के तहत ऐसे पात्र हितग्राही जो आवास के लाभ से अभी तक वंचित है उनका नाम 30 अप्रैल 2025 तक आवास प्लस 2.0 के एप माध्यम से जोड़ा जा रहा है। जिले में अब तक 20178 सर्वेक्षण कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत से अंबेसडर (आवास साथी) की रूप में नियुक्त किए जा रहे हैं, जो सर्वेक्षण कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने में अपना सहयोग व सहभागिता प्रदान करेंगे।
24 अप्रैल को मनाया जाएगा पंचायती राज दिवस
पंचायती राज दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को 60 ग्राम पंचायतों में ग्राम स्तर पर कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अटल पंचायत डिजीटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया जाएगा।
कार्यक्रम में समस्त अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र में नगद आहरण का शुभारंभ किया जाएगा। छत्तीसगढ़ पंचायत राज दिवस पर पंचायती राज अधिनियम की संक्षिप्त जानकारी भी दी जाएगी। साथ ही अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र के माध्यम से हितग्राहियों को विभिन्न योजनान्तर्गत डिजिटल ट्रांजेक्शन की जानकारी भी साझा की जाएगी।