
सूरजपुर। कुदरगढ़ धाम दर्शन को जा रहे अंबिकापुर निवासी श्रद्धालु की गोखनई नदी में डूबने से हुई मौत के मामले में युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र यादव ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
श्री यादव ने ज्ञापन में बताया कि बीते दिनों रोहित जायसवाल नामक युवक की गोखनई नदी में डूबने से मौत हो गई। उन्होंने हादसे के पीछे गोखनई नदी में हो रहे अवैध रेत उत्खनन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा पुलिया के समीप बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है, जिससे नदी में गहरे गड्ढे बन गए हैं। इन्हीं गड्ढों में गिरकर युवक की मौत हुई।
युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए विशेष जांच समिति गठित करने की मांग की है। साथ ही दोषियों पर कठोर कार्रवाई कर भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की बात कही है।
यदि 15 दिनों के भीतर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो श्री यादव ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के कार्यालयों का घेराव करने की चेतावनी भी दी है।