लिया पूर्व विधायक बहादुर उरांव से आशीर्वाद ,
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर विधान सभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ रहे डॉ विजय सिंह गागराई विधानसभा चुनाव को लेकर चक्रधरपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पूर्व विधायक बहादुर उरांव से पैर छूकर आशीर्वाद लिया और जीत दिलाने की कामना की।

मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास एवं परिवर्तन के लिए तथा ग्रामीणों की समस्या का समाधान के लिए वे विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें बूढ़े बुजुर्ग के साथ-साथ सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग की कामना की है। उन्होंने कहा चक्रधरपुर विधानसभा के सभी गांव में मुझे भरपूर समर्थन मिल रहा है।
उम्मीद है कि यह चुनाव में चक्रधरपुर की जनता एक इतिहास लिखेगी। इस मौके पर पूर्व मुखिया राजेंद्र मेलगांडी, अनमोल कटिहार, संतोष सिंहदेव, संतोष महतो, मारकुश गागराई समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।