बलरामपुर 23 नवम्बर 2024/ जिले में समर्थन मूल्य में धान खरीदी शुरू हो चुकी है। खरीदी शुरू होने पर बिचौलिए भी सक्रिय हो जाते है और धान खरीदी केन्द्रों में खपाने की कोशिश करते है। जिसको लेकर प्रशासन ने धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण रोकने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की है। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में प्रशासनिक टीम के द्वारा सतर्कता के साथ अवैध धान के भंडारण और परिवहन पर पैनी नजर रखी गई है।
साथ ही राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता की टीम द्वारा अवैध परिवहन, भंडारण पर जब्ती कर कार्यवाही भी की जा रही है। इसी कड़ी में राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा बभनी (उत्तरप्रदेश) से तहसील रघुनाथनगर के ग्राम रमेशपुर के रास्ते होते हुए जिले में लाया जा रहा था। जिसे प्रातः 05 बजे जांच के दौरान 02 पिकअप वाहन को अवैध धान परिवहन करते हुए पकड़ा गया। रघुनाथनगर तहसीलदार श्री ईश्वर चंद यादव ने बताया कि उत्तरप्रदेश से 02 पिकअप वाहन यूपी 64 टी 5417 में 57 बोरी धान एवं यूपी 64 टी 3374 में 58 बोरी कुल 115 बोरी अवैध धान का परिवहन किया जा रहा था जिसे संयुक्त टीम के द्वारा पूछताछ किया गया। संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर धान सहित वाहन को जब्त कर सम्बंधित थाने को सुपुर्द कर दिया गया।