राउरकेला: बस अड्डे के पास गला रेतकर की गई हत्या का पुलिस ने 8 घंटे में किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

राउरकेला। राउरकेला के गांधी रोड स्थित बस अड्डे के समीप एक दुकान के सामने बरामदे में सो रहे व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस संबंध में प्लांटसाइट थाना में हत्या का मामला थानाकांड संख्या-252, दिनांक 10.04.2025, बीएनएस की धारा 103(1) के तहत दर्ज किया गया है।
घटना के महज 8 घंटे के भीतर पुलिस ने मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पहचान बंगाली उर्फ सुदीप कर (37 वर्ष) के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 09.04.2025 को लगभग रात 10 बजे, आरोपी संजय रविदास (44 वर्ष) ने पुरानी रंजिश के चलते सुदीप कर की गर्दन पर धारदार चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान:
नाम: संजय रविदास (44 वर्ष)
पिता का नाम: राजू रविदास
स्थायी पता: गझंडी मंझौली, थाना फतेहपुर, जिला गया (बिहार)
वर्तमान निवास: गांधी रोड, न्यू बस स्टैंड, राउरकेला
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार चाकू को बरामद कर लिया है और आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना में किसी अन्य की संलिप्तता है या नहीं।