अचानक पहुंचे गृहमंत्री नबी के बीजापुर

बीजापुर जिले के नंबी धारा में विकास की नई राह , सड़क निर्माण और सामुदायिक भवन को मिली मंजूरी जिला बीजापुर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल नंबी धारा क्षेत्र में गुरुवार को विकास कार्यों की नई शुरुआत हुई।

आज अचानक बीजापुर जिले के संवेदनशील गांव में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नंबी धारा चौक में पहुंचे।नंबी जलप्रपात तक 2.69 किमी लंबी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस सड़क के बन जाने से पर्यटकों को नंबी जलप्रपात तक पहुँचने में सुगमता होगी और क्षेत्र के पर्यटन को और गति मिलेगी।इसके साथ ही नंबी गांव में 20 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इससे ग्रामीणों को सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए स्थायी भवन की सुविधा मिल सकेगी।

उपमुख्यमंत्री ने सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन कैंप नंबी धारा पहुँचकर जवानों से भेंट की और उनके मनोबल की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया। 24 स्थानीय युवा पर्यटकों के लिए टूरिस्ट गाइड के रूप में कार्य कर रहे हैं।
पिछले चार महीनों में 20 हजार से अधिक पर्यटक नंबी धारा पहुंचे हैं, जिनमें जर्मनी सहित हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और अन्य राज्यों के पर्यटक भी शामिल हैं।अब तक समिति को चार लाख रुपये की आय प्राप्त हो चुकी है, जिससे स्थानीय युवाओं को आजीविका का नया साधन मिला है।उपमुख्यमंत्री ने कहा नंबी धारा सिर्फ एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि यह बस्तर की प्राकृतिक धरोहर और स्थानीय युवाओं की आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन रहा है।





