
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ग्राम मड़वाही में संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा की जयंती मनाई गई
जिला पंचायत सदस्य राजेश नंदिनी ने साहू समाज मड़वाही के भवन हेतु की पांच लख रुपए की घोषणा
कोटा के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश राम साहू ने 51 हजार रुपए देने की घोषणा
जिला नर्मदा खंड साहू समाज गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा आयोजित कर्मा माता की जयंती अवसर पर मड़वाही में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राजेश नंदिनी ने मड़वाही में साहू समाज के भवन निर्माण हेतु पांच लाख तथा कोटा के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गणेशाराम साहू ने 51 हजार रुपए देने की घोषणा की।
जिला नर्मदा खंड साहू समाज के तत्वाधान भक्त माता कर्मा जी की जयंती का भव्य आयोजन गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के अंतर्गत ग्राम मड़वाही में बड़े ही उत्साह और उल्लास पूर्वक मनाया गया जिसमें बाजे गाजे के साथ , आतिशबाजी , विशाल जन समूह पूरे जिले से आए सामाजिक मातृशक्तियां एवं सामाजिक बंधु तथा युवा साथीगण और नन्हे नन्हे कृष्ण और राधा रूपी बाल गोपाल माता रानी के विशाल शोभा यात्रा को चार चांद लगाते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई।
शोभा यात्रा बहुत ही भव्य और विशाल साहू समाज के जनसमूह जो की पूरे जिले से अपने-अपने बहुमूल्य समय में से कुछ समय माता कर्मा के लिए निकल कर पूरे प्रदेश में साहू समाज को गौरवान्वित महसूस करने का अवसर ग्राम मड़वाही में विशाल शोभा यात्रा निकालकर सभी सामाजिक बंधुओं, माताएं बहनें, युवा साथी और नन्हे नन्हे बाल गोपाल के कर कमलों से ऐसा अभूतपुर्व पल आज संभव हो पाया।
शोभा यात्रा के बाद संत शिरोमणि भक्ति माता कर्मा जी की पूजा आरती कर दीप प्रज्वलित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर करती हुई नगर पंचायत कोटा की अध्यक्षा श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू के द्वारा संपन्न कराया गया, तत्पश्चात सम्माननीय अतिथियों का स्वागत सत्कार फूल माला एवं गुलदस्ता से किया गया। उसके बाद नन्हे नन्हे बाल गोपाल द्वारा बहुत सुंदर सुंदर धार्मिक प्रस्तुतियां की गईं, और उन्हें पुरस्कार देकर संगठन द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि के रूप में तिलक राम साहू –
जिला अध्यक्ष साहू संघ बिलासपुर , श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू-अध्यक्ष नगर पंचायत कोटा, नर्मदा खंड जिला अध्यक्ष रमेश साहू , तहसील अध्यक्ष मरवाही दिलीप साहू , तहसील अध्यक्ष पेंड्रा आनंद साहू , तहसील अध्यक्ष कोटमी कृष्ण कुमार साहू, तहसील अध्यक्ष गौरेला कमल साहू, संरक्षक अशोक साहू , श्याम सुंदर साहू , शंकर लाल साहू ,
जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सौरभ साहू ,उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता , कोषाध्यक्ष विजय साहू , सचिव विश्वनाथ साहू जी, अनुपम गुप्ता, सचिव तहसील गौरेला, जिला अध्यक्ष महिला साहू समाज श्रीमती भारती अशोक साहू, तहसील अध्यक्ष पेंड्रा श्रीमती शारदा रमेश साहू , तहसील अध्यक्ष गौरेला श्रीमती नीता साहू, तहसील अध्यक्ष मरवाही श्रीमती सिंपी दिलीप साहू , तहसील अध्यक्ष कोटमी श्रीमती गीता दुर्गा साहू, सहित मड़वाही में भव्य समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें मड़वाही के साहू समाज के सामाजिक बंधुओं और माता बहनों के अथक प्रयास से संभव हो पाया है जिसमें प्रमुख रूप से अनिल साहू , देवेंद्र साहू, कमल साहू जी, त्रिवेणी साहू जी, चंद्रिका साहू ,
वहीं मात्र शक्तियों में श्रीमती शीतल अनिल साहू , श्रीमती आशा साहू , श्रीमती रेखा साहू जी, श्रीमती दुर्गा साहू जी,
और पूरे जिले से आए सम्माननीय सामाजिक जन जिनमें मुख्य रूप से राजकुमार साहू , दुर्गेश साहू, विशाल लाल साहू , मिथिलेश साहू , श्यामू साहू , संतोष साहू , बजरंग साहू जी एवं पूरे जिले से आए सामाजिक मातृशक्तियां एवं सामाजिक बंधुओं ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज़ कराई, इसके लिए जिला नर्मदा खंड साहू समाज गौरेला पेंड्रा मरवाही ने समारोह में समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।