छत्तीसगढ़
जंगली भालू के हमले से तीन महिला गंभीर रूप से घायल डायल 108/112 की मदद से इलाज हेतु मरवाही अस्पताल लाया गया

ताजा घटना आज सुबह तकरीबन 6बजे की है थाना मरवाही ग्राम पंचायत गुल्ली डांड/करगिकला की है , जहां गुल्ली डांड निवासी महिला प्रमिला यादव उम्र 40 महुआ बिनने गई थी
जिसके ऊपर जंगली भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया इसके बाद वही भालू लोगों द्वारा खदेड़े जाने के बाद ग्राम करगी कला में शौच के लिए गई महिला सुमित्रा बाई पति केशव दास 55वर्ष के ऊपर हमला कर दिया इसके बाद एक तीसरी महिला दासोदिया बाई 60 निवासी करगी कला वह भी महुआ बिनने गई थी उस पर हमला कर दिया,
तीनों घायलों को आपातकालीन डायल 108/112 की मदद से मरवाही अस्पताल लाया गया जहां प्रमिला यादव को गंभीर स्थिति के कारण इलाज उपरांत जिला अस्पताल जी पी एम भेज दिया गया।