
रायपुर । जिले की प्रभारी सचिव ऋचा शर्मा आज जिले में विभिन्न जगहों पर सुशासन तिहार के अंतर्गत लिए जा रहे आवेदन प्रक्रिया का निरीक्षण किया। श्रीमती शर्मा ग्राम टेमरी, तेलीबांधा स्थित मदर टेरेसा वार्ड और सिविल लाइंस वार्ड समेत अन्य स्थलों पर रखे गए समाधान पेटियों का अवलोकन किया।
उन्होंने प्राप्त आवेदनों का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों को प्राप्त आवेदनों का अवलोकन कर उनका समाधान करने निर्देशित किया।
इस दौरान कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप मौजूद रहे।