छत्तीसगढ़

भिवंडी-संकरेल(खड़गपुर) एवं खड़गपुर-ठाणे के मध्य 03 फेरों के लिए समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन

सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगी सुगम आवागमन की सुविधा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर व गोंदिया स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्री होंगे लाभान्वित

बिलासपुर – ग्रीष्मकालीन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की विशेष सुविधा हेतु भिवंडी-संकरेल एवं खड़गपुर-ठाणे के मध्य 03 फेरों के लिए समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है ।

गाड़ी संख्या 01149 भिवंडी-संकरेल साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन, भिवंडी से 09 अप्रैल 2025 से 23 अप्रैल 2025 तक (03 फेरा) प्रत्येक बुधवार को चलेगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01150 खड़गपुर-ठाणे साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन, खड़गपुर से 12 अप्रैल 2025 से 26 अप्रैल 2025 तक (03 फेरा) प्रत्येक शनिवार को चलेगी |

इन गाड़ियों की समय सारिणी –
गाड़ी संख्या 01149 भिवंडी-संकरेल साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन, भिवंडी से 09 अप्रैल 2025 से 23 अप्रैल 2025 तक प्रत्येक बुधवार को 22.30 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुये दूसरे दिन अर्थात प्रत्येक गुरुवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाली स्टेशन गोंदिया स्टेशन आगमन 16.30 बजे, प्रस्थान 16.32 बजे, रायपुर स्टेशन आगमन 20.05 बजे, प्रस्थान 20.10 बजे, बिलासपुर स्टेशन आगमन 22.50 बजे, प्रस्थान 22.52 बजे, एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद शुक्रवार को 13.00 बजे संकरेल स्टेशन पहुंचेगी | इस गाड़ी में यात्रीगण भिवंडी-खड़गपुर के मध्य सभी ठहराव वाले स्टेशनों तक यात्रा कर सकेंगे |

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01150 खड़गपुर-ठाणे साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन, खड़गपुर से 12 अप्रैल 2025 से 26 अप्रैल 2025 तक प्रत्येक शनिवार को 13.45 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुये दूसरे दिन अर्थात प्रत्येक रविवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाली बिलासपुर स्टेशन आगमन 10.45 बजे, प्रस्थान 10.47 बजे, रायपुर स्टेशन आगमन 12.40 बजे, प्रस्थान 12.50 बजे, गोंदिया स्टेशन आगमन 15.13 बजे, प्रस्थान 15.15 बजे, एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद सोमवार को 10.30 बजे ठाणे स्टेशन पहुंचेगी |

इस समर स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 10 जनरल, 10 पार्सल यान सहित कुल 22 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

इन गाड़ियों के वाणिज्यिक ठहराव –
रास्ते में ये गाडियाँ दोनों दिशाओं में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगाँव, भुसावल, अकोला, बड़नेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राऊरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर स्टेशनों पर रुकेगी |

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें। उक्त विशेष ट्रेनों के विस्तृत समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी हेतु कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button